रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध मुनाफा पहली तिमाही में 6.80 प्रतिशत बढ़कर 10,104 करोड़ रुपए

Webdunia
शुक्रवार, 19 जुलाई 2019 (21:24 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6.80 प्रतिशत बढ़कर 10,104 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
कंपनी ने कहा कि उसके खुदरा उपभोक्ता तथा दूरसंचार कारोबार में तीव्र वृद्धि होने से उसका तिमाही मुनाफा बढ़ा है। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका एकीकृत राजस्व बढ़कर रिकॉर्ड 1,72,956 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
 
तिमाही नतीजों के मुख्य बिंदु-
 
• वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 6.6% बढ़कर (Y-O-Y) रु.10,104 करोड़ ($ 1.5 बिलियन) रहा।
 
• वित्त वर्ष 2019 -20 की पहली तिमाही का कंसोलिडेटिड राजस्व 22.1% बढ़कर (Y-O-Y) रु.172,956 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा।
 
• वित्त वर्ष 2019 -20 की पहली तिमाही का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ 2.4% बढ़कर (Y-O-Y) रु. 9,036 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
 
• खुदरा और डिजिटल सेवा बिजनेस का EBITDA ने रिकॉर्ड स्तर को छुआ।
 
• रिलायंस जियो का 2019-20 की पहली तिमाही का EBITDA रु. 4,686 crore रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 49% ज़्यादा है। EBITDA मार्जिन 40% रहा।
 
• 2019-20 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो का शुद्ध मुनाफ़ा रु. 891 करोड़ रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 45.6% ज्यादा है।
 
• रिलायंस जियो के ग्राहक लगातार बढ़ रहे हैं। 2019-20 की पहली तिमाही में जियो ने 3 करोड़ 38 लाख ग्राहक जोड़े।
 
• रिलायंस जियो के नेटवर्क पर प्रतिमाह प्रति ग्राहक डेटा की खपत बढ़कर 11.4 GB हो गई है। वोल्टी वॉइस कॉलिंग प्रति ग्राहक 821 मिनिट प्रतिमाह रही, ARPU रु. 122 रहा।
 
• रिलायंस रिटेल ने राजस्व में 48% (Y-O-Y) की शानदार बढ़त दर्ज की। पहली तिमाही का राजस्व 38,186 करोड़ रु. रहा, वहीं रिटेल का EBITDA 70% (Y-O-Y) बढ़कर 2,049 करोड़ रुपए रहा।
 
• रिलायंस रिटेल, सेगमेंट के दूसरे खिलाड़ियों की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है। 6,700+ कस्बों और शहरों में रिलायंस रिटेल के 10,644 स्टोर हैं, जो 23 मिलियन वर्गफुट से अधिक क्षेत्र में फैले हैं।
 
• पहली तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल के रजिस्टर्ड ग्राहकों की संख्या 100 मिलियन का आकंड़ा पार कर गई और वहीं इस तिमाही में रिलायंस रिटेल स्टोर्स पर 150 मिलियन ग्राहक आए।
 
• रिफाइनिंग EBITDA रु. 5,152 करोड़ रहा। पहली तिमाही में GRM $ 8.1/bbl रहा। सिंगापुर कॉम्प्लेक्स मार्जिन पर $ 4.6/bbl का प्रीमियम रहा।
 
• वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पेट्रोकेमिकल EBITDA रु. 8,810 करोड़ रहा। प्लांड टर्नअराउंड में 5.4% की मामूली कमी देखी गई।
 
• रिलायंस ने ब्रुकफील्ड के साथ करार किया है जिसके बाद टॉवर इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट में रु. 25,215 का निवेश होगा। ये भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश है।
 
• इंफ्रास्ट्रक्चर की दुनिया में सबसे बड़े नामों में से एक ब्रुकफील्ड ने रिलायंस के साथ करार कर रिलायंस जियो के विश्वस्तरीय काम पर मुहर लगाई है।
 
• इस तिमाही में डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायों की पूंजी संरचना के ऑप्टिमाइजेशन के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कुछ ही देर में एकनाथ शिंदे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कर सकते हैं बड़ा ऐलान

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

अडाणी मामले में विपक्ष का हंगामा, नहीं चली संसद

महाराष्ट्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की एम्बुलेंस में मौत

एकलिंगनाथजी मंदिर पहुंचे विश्वराज सिंह मेवाड़, पूरी की शोक भंग करने की रस्म

अगला लेख