बड़ी राहत, अगस्त माह में पिछले वर्ष से ज्यादा बिके वाहन

Webdunia
शुक्रवार, 11 सितम्बर 2020 (14:59 IST)
नई दिल्ली। पांच महीने से कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की मार झेल रहे वाहन उद्योग के लिए अगस्त का महीना राहत भरा रहा। यात्री वाहनों की थोक बिक्री में 14 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की बिक्री में तीन प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 
 
वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री एक साल पहले की तुलना में 14.16 फीसदी बढ़कर 2,15,916 पर पहुंच गई।

पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1,89,129 पर रहा था। इसमें कारों की बिक्री 14.13 प्रतिशत बढ़कर 1,24,715 इकाई, उपयोगी वाहनों की बिक्री 15.54 प्रतिशत बढ़कर 81,842 इकाई और वैनों की बिक्री 3.82 फीसदी की वृद्धि के साथ 9,359 इकाई रही।
 
घरेलू बाजार में इस साल अगस्त में कुल 15,59,665 दुपहिया वाहन बिके। अगस्त 2019 में यह आंकड़ा 15,14,196 इकाई रहा था। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 10.13 प्रतिशत बढ़कर 10,32,476 पर पहुंच गई जबकि स्कूटरों की बिक्री 12.30 फीसदी घटकर 4,56,848 इकाई रह गई। मोपेड़ की बिक्री 25.65 प्रतिशत बढ़कर 0,126 इकाई पर पहुंच गई। इसके अलावा 215 इलेक्ट्रिक वाहन भी बिके।
 
कोविड-19 के कारण 24 मार्च से देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के कारण मार्च से जुलाई तक वाहनों की बिक्री 
प्रभावित रही थी। इस साल अप्रैल में पहली बार ऐसा हुआ जब देश में कोई वाहन नहीं बिका। त्योहारी मौसम से पहले यात्री वाहन और दुपहिया वाहन की बिक्री के रफ्तार पकड़ने से वाहन उद्योग को बड़ी राहत मिली है। 
 
सियाम के अध्यक्ष केनिची आयुकावा ने कहा कि बिक्री में वृद्धि दिखनी शुरू हो गई है, जिससे इस उद्योग में विश्वास पैदा हुआ है, खासकर दुपहिया और यात्री वाहनों की श्रेणी में। एक साल पहले के मुकाबले अगस्त में बिक्री बढ़ी है, लेकिन अगस्त 2019 में बिक्री में भारी गिरावट रही थी।
 
उस समय यात्री वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत और दुपहिया वाहनों की 22 प्रतिशत घट गई थी। इसमें कुछ कोविड-19 के कारण रुकी हुई मांग और त्योहारी मौसम की मांग का योगदान भी है, इसके बावजूद अगस्त के आंकड़े अच्छा संकेत दे रहे हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

EC से सवाल, 190 सीटों का वोटिंग पर्सेंट आने में इतना समय क्यों लगा?

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

उज्जैन के दंडी आश्रम में आचार्य और सेवादार ने 19 बच्चों से किया यौन कुकर्म, FIR दर्ज

2500 वीडियो क्लिप, 17 साल पुराना ड्राइवर, कर्नाटक के इस कांड को क्‍यों कहा जा रहा भारत का सबसे बड़ा sex scandal?

प्रज्वल रेवन्ना sex scandal को लेकर राहुल ने बोला पीएम मोदी पर तीखा हमला

19 साल बाद संजय निरुपम की घर वापसी, शिंदे की शिवसेना में होंगे शामिल

Lok Sabha Elections 2024 : बनासकांठा में बोले PM मोदी, कांग्रेस लिखकर दे धर्म के आधार पर नहीं देगी आरक्षण

KCR पर चुनाव आयोग का एक्शन, 48 घंटे तक प्रचार पर लगाया बैन, कांग्रेस के खिलाफ की थी टिप्पणी

UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल

Supreme Court Updates : सुप्रीम कोर्ट के जज जब सुनाने लगे अपना दर्द - संडे-मंडे तो छोड़िए त्योहारों पर भी चैन नहीं

अगला लेख