पेट्रोल-डीजल फिर हुआ महंगा, जानिए चार महानगरों में दाम

Webdunia
सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (15:01 IST)
तेल की कीमतों में होने वाली बदस्तूर जारी है। 1 अगस्त से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा होने का यह सिलसिला शुरू हुआ था। उसके बाद से रोजाना इसके दाम बढ़ते जा रहे हैं। केवल 13 अगस्त को इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, वहीं आज देश की आर्थिक नगरी मुंबई में पहली बार पेट्रोल के दाम 90 रुपए के पार पहुंच गए हैं।


सोमवार को पेट्रोल में 11 पैसे और डीजल में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, जिसके बाद से दिल्ली में पेट्रोल 82 रुपए 72 पैसे और डीजल 74 रुपए 2 पैसे प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 90 रुपए 8 पैसे और डीजल 78 रुपए 58 पैसे प्रति लीटर की दर से बिकेगा।

कोलकाता की बात करें तो यहां पेट्रोल 84 रुपए 54 पैसे और डीजल 75 रुपए 87 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा। चेन्नई में पेट्रोल 85 रुपए 99 पैसे और डीजल 78 रुपए 26 पैसे प्रति लीटर पर पहुंच गया है। रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों में थोड़ा-थोड़ा ही, लेकिन इजाफा हो रहा है।

जनता सरकार से तेल कीमतों पर राहत देने के लिए लगातार विरोध दर्ज करा रही है, लेकिन सरकार की तरफ से इस पर राहत देने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। तेल की कीमतों में होने वाली इस बढ़त के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर के मुकाबले रुपए का कमजोर होना भी एक वजह है। रविवार को भी तेल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

रविवार को पेट्रोल के दामों में 17 पैसों की बढ़ोतरी के बाद कीमत 82.61 रुपए प्रति लीटर हो गई थी, वहीं डीजल के दामों में 10 पैसे की बढ़ोतरी के बाद यह 73.97 रुपए प्रति लीटर के भाव मिल रहा था। इससे पहले शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी। हालांकि डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ था। (एजेंसी)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के 3 और मरीज मिले, कंटेनमेंट जोन घोषित

नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्‍या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्‍नरी में?

अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Assembly Elections 2025 : केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, पूछा- UP में कितने घंटे कटती है बिजली

रूसी तेल आयात पर अमेरिकी पाबंदियों का भारतीय तेल आपूर्ति पर दिखने लगा असर

अमानतुल्लाह खान की प्रोफाइल,‍ क्या तीसरी बार ओखला की सीट पर हो पाएंगे आसीन

Chhattisgarh : बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बरामद किया 50 Kg आईईडी

प्रियंका गांधी ने कोटा में बच्चों की खुदकुशी पर जताई चिंता, सरकार से ठोस कदम उठाने का किया आग्रह

अगला लेख