अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए गोल्ड बैंक बनाने की सिफारिश, पूर्व डिप्टी गवर्नर ने दिया सुझाव

Webdunia
बुधवार, 1 दिसंबर 2021 (18:57 IST)
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने देश में स्वर्ण बैंक (गोल्ड बैंक) की स्थापना का सुझाव दिया है। गांधी ने कहा है कि लोगों के पास घरों में भारी मात्रा में सोना पड़ा है जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। गोल्ड बैंक की अवधारणा से इस सोने के मौद्रिकरण में मदद मिलेगी।

ALSO READ: सस्ता हुआ सोना, चांदी भी लुढ़की, सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है...
 
गांधी ने बुधवार को डिजिटल कर्ज देने वाली वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी रुपीक के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यदि देश को अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए सोने का सफलतापूर्वक मौद्रिकरण करना है, तो उसे आभूषणों के रूप में घरों में सोना रखने की मानसिकता को बदलने की जरूरत होगी।
 
उन्होंने कहा कि एक अनुमान के अनुसार भारत में घरों और धार्मिक संस्थानों के पास लगभग 23,000 से 24,000 टन सोना है, लेकिन लोगों की मानसिकता को बदलना आसान नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक स्वर्ण बैंक की अवधारणा को पुनर्जीवित करने का समय हो सकता है। एक ऐसा बैंक, जो स्वर्ण जमा स्वीकार करेगा, जो विशेष रूप से या मुख्य रूप से स्वर्ण ऋण प्रदान करेगा।

ALSO READ: 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का तस्करी का सोना जब्त
 
उन्होंने कहा कि भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं को लगातार उच्च वृद्धि के लिए बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता होती है। गांधी ने कहा कि गोल्ड बैंक स्थापित करने के लिए बैंक लाइसेंसिंग नीति, इसके नकद आरक्षित अनुपात और सांविधिक तरलता अनुपात के संदर्भ में कुछ नियामकीय सुविधाओं की जरूरत होगी।
 
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देश में सोने की ओर नीति में एक उल्लेखनीय बदलाव आया है। इसके तहत लोगों को भौतिक सोने की तुलना में वित्तीय सोने में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना, लोगों के पास रखे सोने के मौद्रिकरण के लिए कदम उठाना, गुणवत्ता नियंत्रण के लिए ढांचा बनाना आदि जैसे कदम उठाए गए हैं। सोने में निवेश के लिए तैयार किए गए नए वित्तीय उत्पादों में स्वर्ण जमा, स्वर्ण धातु ऋण, गोल्ड बॉण्ड और गोल्ड ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) शामिल हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM देवेंद्र फडणवीस का राज ठाकरे पर पलटवार, बोले- आपको भी गिरफ्तार किया जा सकता है, लेकिन...

भारतीय खिलाड़ियों की जासूरी करवाएगी BCCI , इस बात का लगाएगा पता

28 राज्यों को मिले नए भाजपा अध्यक्ष, कब आएगा यूपी का नंबर, किसका दावा सबसे मजबूत?

बिहार से किस तरह तमिलनाडु पहुंचा SIR विवाद, चिदंबरम ने चुनाव आयोग से पूछा सवाल

प्याज की कीमतों से गिरावट से किसान परेशान, CM फडणवीस से की यह मांग

सभी देखें

नवीनतम

Prayagraj : नवजात को हाथों में उठाकर निकले माता-पिता, कलेजा चीरकर रख देगा प्रयागराज का यह वीडियो

भगवान कृष्ण दुनिया के पहले ज्ञात मध्यस्थ थे, सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा

शिबू सोरेन के निधन पर भावुक हुए हेमंत सोरेन, बोले- झारखंड और आदिवासियों का सुरक्षा कवच थे पिता

Airtel यूजर्स हैं तो रखें ध्यान, 40 प्रतिशत सस्ती है सर्विस

पिछले 5 वर्षों में कितनी GST चोरी पकड़ी, सरकार ने लोकसभा में दिया यह जवाब

अगला लेख