विश्व की 2000 बड़ी कंपनियों में 56 भारत की : फोर्ब्स

Webdunia
गुरुवार, 26 मई 2016 (22:48 IST)
न्यूयॉर्क। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज विश्व की 2000 सबसे बड़ी और शक्तिशाली कंपनियों की सालाना फोर्ब्स सूची में शामिल 56 कंपनियों में शीर्ष पर है। इस सूची में अमेरिका की 586 कंपनियों को जगह मिली है।
 
फोर्ब्स की 2016 की 'ग्लोबल 2000' सूची व्यवसाय जगत पर अमेरिका और चीन के वर्चस्व को उजागर करती है। इसकी शीर्ष 10 कंपनियों में अमेरिका और चीन का बोलबाला है। इन 2 देशों के केवल जापान की एक कंपनी टोयोटा मोटर है, जो पहले 10 में 10वें स्थान पर है।
 
भारत की 56 कंपनियों में सामान्यत: वहीं कंपनियां हैं, जो पिछले साल भी इस सूची में थीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज भारतीय कंपनियों की सूची में शीर्ष पर है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस साल अपनी रैंकिंग और बेहतर की और 121वें स्थान पर रही। पिछले साल यह 142वें स्थान पर थी। कंपनी का बाजार मूल्य 50.6 अरब डॉलर आंका गया है और इसकी परिसंपत्तियां 91.5 अरब डॉलर है। रिलायंस के बाद एसबीआई का स्थान है जिसका बाजार मूल्य 23.3 अरब डॉलर है।
 
इस सूची में जगह बनाने वाली अन्य कंपनियों में ओएनजीसी (220), आईसीआईसीआई बैंक (266), एचडीएफसी बैंक (275), इंडियन ऑइल (371), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (385), एनटीपीसी (400), भारती एयरटेल (453), एक्सिस बैंक (484), इन्फोसिस (590), भारत पेट्रोलियम (650), विप्रो (755), टाटा स्टील (1178) और अडाणी एंटरप्राइजेज (1993) शामिल रहीं।
 
फोर्ब्स की इस सूची में कोल इंडिया (465), लार्सन एंड टूब्रो (505), आईटीसी (781), कोटक महिंद्रा (899), महिंद्रा एंड महिंद्रा (901) और एचसीएल टेक्नोलाजीज (943) भी शामिल हैं। इस सूची में पहले 3 स्थान चीन के 3 बैंकों इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक और एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना के नाम हैं।
 
ताजा सूची में 63 देशों की सार्वजनिक कंपनियों का जिक्र किया गया है जिनकी कुल आय 35,000 अरब डॉलर है, लाभ 2,400 अरब डॉलर है, इनकी परिसंपत्तियां 1,62,000 अरब डॉलर की हैं और इनका संयुक्त बाजार मूल्य 44,000 अरब डॉलर है।
 
इस सूची में अमेरिका की 586 कंपनियां शामिल हैं। चीन की मुख्य भूमि तथा हांगकांग की 249, जापान की 219, ब्रिटेन की 92 और दक्षिण कोरिया की 67 कंपनियां शामिल हैं।
 
अमेरिकी की सबसे बड़ी सूचीबद्ध कंपनियों में वारेन बफे की बर्कशायर हैथवे इस बार 1 पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर पहुंच गई। प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एपल 8वें स्थान पर और बैंक ऑफ अमेरिका 11वें और वालमार्ट 15वें, माइक्रोसॉफ्ट 23वें, आईबीएम 41वें और गोल्डमैन साक्स 77वें स्थान पर रखी गई है। (भाषा)
Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख