रिलायंस को 8,165 करोड़ रुपए का मुनाफा

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (18:51 IST)
मुंबई। पेट्रोलियम और दूरसंचार सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 8,165 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध लाभ की तुलना में 12.5 प्रतिशत अधिक है।
 
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा कि पिछले वित्त वर्ष की इस अवधि में उसने 7,209 करोड़ रुपए का लाभ अर्जित किया था। सितंबर में समाप्त इस तिमाही में कंपनी का कुल कारोबार एक लाख करोड़ रुपए को पार करते हुए 1,01,169 करोड़ रुपए पर पहुंच गया, जो वर्ष 2016-17 की दूसरी तिमाही के कुल 81,651 करोड़ रुपए के कारोबार की तुलना में 23.9 प्रतिशत अधिक है। 
 
कंपनी ने कहा कि इस तिमाही में रिफाइनरी और पेट्रो-रसायन उत्पादों के निर्यात में 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 37,717 करोड़ रुपए का निर्यात हुआ था, जो चालू वित्त वर्ष की इसी अवधि में बढ़कर 41,560 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। कंपनी के कुल व्यय में 35.8 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है। 
 
उसने कहा कि वायरलेस दूरसंचार सेवाओं के व्यावसायिक परिचालन शुरू होने तथा नेटवर्क विस्तार के कारण व्यय में यह बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में समाप्त इस तिमाही में 12,323 करोड़ रुपए का व्यय हुआ जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,073 करोड़ रुपए रहा था। 
 
इस दौरान कंपनी के ऋण में भी वृद्धि दर्ज की गई है। मार्च 2017 में कंपनी पर कुल 1,96,601 करोड़ रुपए का ऋण था जो सितंबर 2017 में बढ़कर 2,14,145 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। 
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया अनिल अंबानी ने दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी कंपनी ने एक और तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि इसमें रिलायंस जियो का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है। (एजेंसियां)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

अजमेर दरगाह संबंधी याचिका पर क्या बोले लोग, क्यों बताया चिंताजनक और दुखदायी

जम्मू-कश्मीर : POK भागे 7 आतंकियों पर बड़ा एक्‍शन, किश्तवाड़ में पुलिस ने कुर्क कीं संपत्तियां

संभल सर्वे विवाद में सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई, जामा मस्जिद समिति ने दायर की है याचिका

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

Gold-Silver Price : रिकॉर्ड तेजी के बाद फिर लुढ़की चांदी, जानिए क्‍या रहे भाव...

अगला लेख