बाजार में बढ़त, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (18:31 IST)
मुंबई। औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की बड़ी कंपनियों में लिवाली से शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.05 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,167.45 अंक पर पहुंच गया। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 250.47 अंक की छलांग लगाकर 02 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 32,432.69 अंक पर पहुंच गया। बाजार की बढ़त में मुख्य योगदान बैंकिंग के साथ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों का रहा।
 
टाटा के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल के शेयर आज करीब आठ प्रतिशत उछल गए। टाटा स्टील में लगभग तीन प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। सबसे ज्यादा एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट डॉ. रेड्डीज लैब में रही। 
 
सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर नौ महीने के उच्चतम स्तर 4.3 प्रतिशत पर रही। सितंबर की खुदरा महंगाई दर भी 3.8 प्रतिशत पर स्थिर रही जबकि बाजार का अनुमान था कि महंगाई बढ़ सकती है।
 
दोनों आंकड़े सकारात्मक रहने से निफ्टी 27.30 अंक की बढ़त में 10,123.70 अंक पर खुला। खुलने के कुछ देर बाद ही 10,120.10 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ भी लगातार मजबूत रहा। बड़ी कंपनियों में मजबूत निवेश धारणा के बल पर कारोबार की समाप्ति से पहले यह 10,191.90 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंतत: 0.70 प्रतिशत यानी 71.05 अंक चढ़कर निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,167.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 32 कंपनियां हरे और 18 लाल निशान में रहीं।
 
सेंसेक्स 65.52 अंक की तेजी के साथ 32,247.74 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। मजबूत लिवाली के दम पर कारोबार की समाप्ति से 32,508.59 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.78 प्रतिशत यानी 250.47 अंक की छलांग लगाकर 32,432.69 अंक पर रहा। 
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 15,966.69 अंक और 16,903.65 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,308 के शेयर हरे और 1,422 के लाल निशान में रहे जबकि 124 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल केस में सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, निचली अदालत फिलहाल कोई एक्शन ना ले

जयराम रमेश ने बताया, पीएम मोदी की पकौड़ा नॉमिक्स में जनता के लिए क्या है?

क्या सुनियोजित साजिश थी संभल हिंसा, 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग करेगा जांच

महाराष्ट्र में कब होगा नई सरकार का गठन, मुख्यमंत्री चेहरे और मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर फंस गया पेंच?

एकनाथ शिंदे ने बताया, कब मिलेगा महाराष्‍ट्र को नया मुख्‍यमंत्री?

अगला लेख