Festival Posters

बाजार में बढ़त, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

Webdunia
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (18:31 IST)
मुंबई। औद्योगिक उत्पादन और खुदरा महंगाई के उम्मीद से बेहतर आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की बड़ी कंपनियों में लिवाली से शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71.05 अंक चढ़कर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,167.45 अंक पर पहुंच गया। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स भी 250.47 अंक की छलांग लगाकर 02 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 32,432.69 अंक पर पहुंच गया। बाजार की बढ़त में मुख्य योगदान बैंकिंग के साथ भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों का रहा।
 
टाटा के उपभोक्ता मोबाइल कारोबार का अधिग्रहण करने की घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी एयरटेल के शेयर आज करीब आठ प्रतिशत उछल गए। टाटा स्टील में लगभग तीन प्रतिशत और कोटक महिंद्रा बैंक में दो प्रतिशत से ज्यादा की तेजी रही। सबसे ज्यादा एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट डॉ. रेड्डीज लैब में रही। 
 
सरकार द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर नौ महीने के उच्चतम स्तर 4.3 प्रतिशत पर रही। सितंबर की खुदरा महंगाई दर भी 3.8 प्रतिशत पर स्थिर रही जबकि बाजार का अनुमान था कि महंगाई बढ़ सकती है।
 
दोनों आंकड़े सकारात्मक रहने से निफ्टी 27.30 अंक की बढ़त में 10,123.70 अंक पर खुला। खुलने के कुछ देर बाद ही 10,120.10 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ भी लगातार मजबूत रहा। बड़ी कंपनियों में मजबूत निवेश धारणा के बल पर कारोबार की समाप्ति से पहले यह 10,191.90 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर भी पहुंचा। अंतत: 0.70 प्रतिशत यानी 71.05 अंक चढ़कर निफ्टी अब तक के रिकॉर्ड स्तर 10,167.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 32 कंपनियां हरे और 18 लाल निशान में रहीं।
 
सेंसेक्स 65.52 अंक की तेजी के साथ 32,247.74 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का निचला स्तर भी रहा। मजबूत लिवाली के दम पर कारोबार की समाप्ति से 32,508.59 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.78 प्रतिशत यानी 250.47 अंक की छलांग लगाकर 32,432.69 अंक पर रहा। 
 
बड़ी कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली कम रही। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 15,966.69 अंक और 16,903.65 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,308 के शेयर हरे और 1,422 के लाल निशान में रहे जबकि 124 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

IPAC ऑफिस पर ED की रेड से गर्माई पश्चिम बंगाल की सियासत, फाइल उठा ले गईं ममता बनर्जी, अब किया विरोध मार्च का ऐलान

Turkman Gate : अफवाह, पत्थरबाजी और साजिश, तुर्कमान गेट हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे

E-Passport भारत में लॉन्च, कौन कर सकता है एप्लाई, कितनी है फीस, कैसे होती है प्रोसेस, किन डॉक्टूमेंट्‍स की जरूरत, क्या है फायदा, सारे सवालों के जवाब

नहीं जानते कब वह रेप कर दे, तो क्या सभी पुरुषों को जेल में डाल दें

ट्रंप की ग्रीनलैंड 'कब्जे' की धमकी से NATO में हड़कंप: क्या टूटने की कगार पर है सैन्य गठबंधन?

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप का भारत को दोहरा झटका: रूसी तेल पर 500% टैरिफ बिल को हरी झंडी, सोलर अलायंस से अमेरिका बाहर

12 घंटों में भूकंप के 7 झटकों से गुजरात में दहशत, स्कूलों की छुट्टी

LIVE: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का सवाल, ED सिर्फ विपक्ष के लिए ही क्यों?

ईरान के 100 से ज्यादा शहरों में प्रदर्शन, क्या अमेरिका के साथ इजराइल भी करेगा आक्रमण?

जयशंकर ने की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात, जानिए मैक्रों से किन मुद्दों पर हुई बात

अगला लेख