रिलायंस Jio का ‍रिकॉर्ड, 40 करोड़ मोबाइल ग्राहक वाली देश की पहली कंपनी

Webdunia
मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (13:43 IST)
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो (Jio) ने देश के मोबाइल सेवा क्षेत्र में अपनी बादशाहत बरकरार रखते हुए मात्र चार वर्षों में बड़ा मील का पत्थर हासिल कर जुलाई-2020 में 40 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।
 
एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने 5 सितंबर 2016 को देश के दूरसंचार क्षेत्र में कदम रखा और 5 वर्ष में ही इस क्षेत्र में वर्षों से जड़ जमाए बैठीं भारती एयरटेल और वोडा आइडिया को आक्रामक नीति, सस्ते प्लान और देश के दूरस्थ स्थानों पर नेटवर्क पहुंचाकर 40 करोड़ ग्राहकों वाली देश की पहली दूरसंचार सेवा प्रदाता बन गई। 
 
देश में मोबाइल सेवा दूरसंचार क्षेत्र को शुरू हुए 25 वर्ष हो गए और पहले 40 करोड़ ग्राहक जोड़ने में क्षेत्र को 14 वर्ष लगे थे, वहीं जियो ने यह काम 4 वर्ष से भी कम वक्त में कर दिखाया।
 
ट्राई के आंकड़ों के अनुसार जुलाई में मोबाइल कनेक्शन के आंकड़े 5 माह बाद बढ़े हैं। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण लॉकडाउन लगने से पांच माह से लगातार गिर रहे थे। 
 
भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार देर शाम जुलाई के जारी आंकड़ों में जियो ने नए ग्राहकों को बनाने का सिलसिला बरकरार रखते हुए 35 लाख 54 हजार 415 उपभोक्ता जोड़े और कुल ग्राहक 40 करोड़ 8 लाख 3018 हो गए। जियो का मोबाइल सेवा ग्राहक मामले में मार्केट हिस्सा 35.03 प्रतिशत हो गया।
 
मोबाइल ग्राहकों के मामलों में दूसरे नंबर की भारती एयरटेल भी जुलाई में कई माह बाद नए ग्राहक जोड़ने में कामयाब रही। कंपनी 32 लाख 60 हजार 536 नए उपभोक्ताओं के साथ 31 करोड़ 99 लाख 32 हजार 20 ग्राहक वाली कंपनी बन गई। भारती एयरटेल का बाजार हिस्सा 27.96 प्रतिशत है।
 
वोडा आइडिया के ग्राहकों के टूटने का सिलसिला जुलाई में भी जारी रहा और कंपनी ने 37 लाख 26 हजार 121 उपभोक्ता खो दिए। कंपनी 30 करोड़ 13 लाख 77 हजार 755 ग्राहक और 26.34 प्रतिशत हिस्से के साथ तीसरे स्थान पर है।
 
सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने 3 लाख 88 हजार 313 ग्राहक बनाए और 11 करोड़ 86 लाख 5 हजार 117 उपभोक्ता और 10.37 प्रतिशत बाजार हिस्से के साथ अपने चौथे स्थान पर काबिज रही।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

Lok Sabha Election 2024 : TMC नेता अभिषेक बनर्जी BJP को लेकर क्या बोले?

अखिलेश ने BJP पर लगाया संविधान खत्म करने का आरोप, बोले- ये वोट देने का छीन लेंगे अधिकार

महाकाल मंदिर में प्रसाद पैकेट को लेकर विवाद, मामला पहुंचा इंदौर कोर्ट

ED ने AAP विधायक अमानतुल्ला खान को भेजा समन, 29 अप्रैल को पेश होने को कहा

Lok Sabha Elections 2024 : मोदी 'सुपरमैन' नहीं, 'महंगाई मैन' : प्रियंका गांधी

कुख्यात अपराधी रवि काना को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

हैदर हुए हरि, परवीन बनीं पल्लवी, इंदौर में 7 मुस्लिम लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4 दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

अगला लेख