रिलायंस अगले 5 साल में असम में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी : मुकेश अंबानी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025 (21:48 IST)
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने मंगलवार को कहा कि उनकी कंपनी अगले 5 साल में असम में 5 अलग-अलग क्षेत्रों में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। 'एडवांटेज असम' व्यापार शिखर सम्मेलन में अंबानी ने कहा कि यह पैसा असम को प्रौद्योगिकी और कृत्रिम मेधा (एआई) के लिए तैयार करने के लिए निवेश किया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि 2018 के निवेश शिखर सम्मेलन में मैंने 5,000 करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की थी। तब से निवेश 12,000 करोड़ रुपए को पार कर गया है। यह राशि चौगुनी हो जाएगी और हम अगले 5 वर्ष में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। अंबानी ने कहा कि जिन क्षेत्रों में यह राशि लगाई जाएगी, उनमें हरित व परमाणु ऊर्जा, खाद्य व गैर-खाद्य उत्पादों की आपूर्ति श्रृंखला और रिलायंस के खुदरा स्टोर का विस्तार शामिल है।
 
पूर्वोत्तर के विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जोर के बारे में अंबानी ने कहा कि आपने (मोदी) असम और शेष पूर्वोत्तर को भारत के विकास के नक्शे के केंद्र में ला दिया है। आपने खुद इस क्षेत्र का 70 से अधिक बार दौरा किया है - अतीत में किसी भी अन्य प्रधानमंत्री की तुलना में अधिक। मुंबई में असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के साथ अपनी बैठक को याद करते हुए अंबानी ने कहा कि मुख्यमंत्री की बातों ने उन्हें आश्वस्त किया कि असम का भविष्य साहसिक और असाधारण है।
 
उन्होंने आगे कहा कि मैंने खुद से कहा - जब असम अपने लिए इतना महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित कर रहा है, तो उद्योग में रिलायंस कैसे पीछे रह सकती है? असम में भविष्य के निवेश के 5 क्षेत्रों के बारे में विस्तार से बताते हुए उन्होंने कहा कि रिलायंस की पहली प्राथमिकता असम को तकनीक और एआई के लिहाज से तैयार करना है।
 
अंबानी ने कहा कि कंपनी की दूसरी प्राथमिकता असम को परमाणु ऊर्जा सहित स्वच्छ और हरित ऊर्जा का केंद्र बनाना है। रिलायंस समूह की तीसरी निवेश प्राथमिकता असम को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उपभोक्ता उत्पादों का प्रमुख आपूर्तिकर्ता बनने में मदद करना है। चौथी प्राथमिकता के रूप में रिलायंस राज्य में अपने खुदरा कारोबार का विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि हमारी 5वीं प्राथमिकता असम में उच्च श्रेणी के होटल और आतिथ्य अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। रिलायंस असम में एक शानदार 7 सितारा होटल बनाएगी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या बिहार में रद्द होगा SIR, विवादों के बीच आया SC का बड़ा बयान

कौन हैं बेडरूम जिहादी? कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां क्यों परेशान हैं इनसे

इस मुस्लिम देश में हर चौथा शख्स है भारतीय, कभी थी भुखमरी, आज है दुनिया का सबसे रईस देश

inflation : खाने-पीने का सामान हुआ सस्ता, रिटेल महंगाई 8 साल के निचले स्तर पर आई

Delhi : 10 और 15 साल पुराने डीजल-पेट्रोल वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, आया सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

भारत आएंगे चीन के विदेश मंत्री वांग यी, NSA डोभाल से भी मिलेंगे, क्या हो सकता है बातचीत का मुद्दा

वृंदावन कॉरिडोर योजना आस्था और विकास से ब्रजभूमि का कर देगी कायाकल्प

Pok हमारा है और हमारा ही होगा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का बड़ा बयान, कहा नेहरू ने देश से बेईमानी की

'मृत' लोगों के साथ राहुल गांधी की चायपार्टी, चुनाव आयोग को कहा धन्यवाद

तमिलनाडु की PHD छात्रा ने राज्यपाल के हाथों डिग्री लेने से किया इनकार, जा‍निए किस बात से है नाराज...

अगला लेख