शेयर बाजार में तेजी, निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपए बढ़ी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Stock Market investors wealth increased: शेयर बाजार में बुधवार को आई भारी गिरावट के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को शानदार तेजी आने से निवेशकों की संपत्ति 7.81 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 335 अंक यानी 0.46 प्रतिशत चढ़कर 73,097.28 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 602.41 अंक उछलकर 73,364.30 अंक तक पहुंच गया था।
 
तेजी के इस रुख के बीच बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 7,81,631.24 करोड़ रुपए बढ़कर 3,79,98,233.91 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 
 
बुधवार को सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 338 अंक यानी 1.51 प्रतिशत गिरकर 21,997.70 अंक पर आ गया था। इसकी वजह से बुधवार को बाजार पूंजीकरण में 13,47,822.84 करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई। 
 
अडाणी समूह के शेयरों में उछाल : अडाणी समूह की कंपनियों के शेयर बृहस्पतिवार को एक दिन पहले की बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहे। घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच समूह की सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों में बढ़त दर्ज की गई।
 
बीएसई पर अडाणी टोटल गैस का शेयर 11.34 प्रतिशत, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 11.10 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी 9.66 प्रतिशत, अडाणी एंटरप्राइजेज 6.29 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 4.93 प्रतिशत चढ़ गया।
 
इसी तरह एनडीटीवी का शेयर 4.82 प्रतिशत, अडाणी विल्मर का शेयर 4.40 प्रतिशत, एसीसी का शेयर 4.11 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 4.04 प्रतिशत और अडाणी पावर का शेयर 1.81 प्रतिशत की बढ़त पर रहा। इस वजह से कारोबार के अंत में समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का संयुक्त बाजार मूल्यांकन 15.66 लाख करोड़ रुपए हो गया। 
 
पिछले कारोबारी सत्र में बुधवार को गिरावट आने से इन कंपनियों के संयुक्त बाजार मूल्यांकन में 1.12 लाख करोड़ रुपये की कमी आई थी।
 
बुधवार को हुआ था तगड़ा घाटा : शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बीच बुधवार को निवेशकों के 13.47 लाख करोड़ रुपए डूब गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 900 अंक से अधिक टूट गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 906.07 अंक यानी 1.23 प्रतिशत गिरकर 72,761.89 पर बंद हुआ। कारोबार दौरान यह 1,152.25 अंक तक टूट गया था।
 
इसके साथ बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 13,47,822.84 करोड़ रुपये घटकर 3,72,16,602.67 करोड़ रुपये रह गया। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

बद्रीनाथ के समीप वाहन दुर्घटना में नेपाल के 3 श्रद्धालु समेत 4 घायल

Indore Crime News: इंदौर में हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली

अगला लेख