नई दिल्ली। टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ मिलकर भारत में iPhone बनाने की तैयारी कर रही है। अगर डील पूरी हो जाती है तो यह दिग्गज कंपनी देश में ऐप्पल के लिए आईफोन तैयार करेगी।
टाटा ग्रुप ताइवान के सप्लायर विस्ट्रॉन कॉर्प के साथ ज्वाइंट वेंचर में भारत में ऐप्पल के लिए असेंबल यूनिट लगाने के बारे में विचार कर रहा है। टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन के साथ मिलकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन और असेंबलिंग की दिशा में अपने कारोबार का विस्तार करना चाहता है।
उल्लेखनीय है कि भारत में ऐप्पल फोन की असेंबलिंग साल 2017 से की जा रही है। पहले विस्ट्रॉन और फिर फॉक्सकॉन ने भारत में ऐप्पल फोन के लिए असेंबलिंग यूनिट लगाई। अगर यह डील हो जाती है तो टाटा भारत में आईफोन बनाने वाली पहली भारतीय कंपनी बन जाएगी।
मीडिया खबरों के अनुसार, टाटा और विस्ट्रॉन ग्रुप कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। टाटा ग्रुप विस्ट्रॉन इंडिया में कुछ हिस्सेदारी खरीद सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि दोनों मिलकर एक नई असेंबलिंग यूनिट तैयार कर सकते हैं। हालांकि इस मामले में टाटा, विस्ट्रॉन और एपल तीनों ने ही अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।