Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसे बचाने के टिप्स

हमें फॉलो करें ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसे बचाने के टिप्स
ऑनलाइन शॉपिंग करना अब बहुत ही आसान हो गया है। मार्केट जाकर गर्मी में पसीना बहाने से बेहतर है कि आप घर में बैठे ही शोपिंग कर लें। अब तो ऐसी कोई भी चीज नहीं है जो आप ऑनलाइन नहीं खरीद सकते। ऑनलाइन शॉपिंग पर हर दिन प्रोडक्ट्स के प्राइस बढ़ते रहते हैं। अगर प्रोडक्ट बहुत ज्यादा ट्रेंडिंग में होता है तो प्राइस 5 से 6 हजार रुपए तक बढ़ जाते हैं इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे कमाल के टिप्स लेकर आए हैं, जिनको फॉलो करके आप काफी पैसे बचा सकते हैं।
 
अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो इन्हें फॉलो करके आप पैसों के साथ समय की भी बचत कर सकते हैं और स्मार्टली ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
 
आर्टिकल को आगे पढ़ने से पहले इस वेबसाइट को जरूर चेक करें। यहां आपको गजब के ऑफर्स, कूपन और डिस्काउंट मिलेंगे, जिनका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान करके पैसे बचा सकते हैं।
  
1. शॉपिंग लिस्ट तैयार रखें : जब कभी भी ऑनलाइन शॉपिंग करें तो उसके लिए एक शॉपिंग लिस्ट तैयार रखें। ऐसा करने से आपका टाइम भी बचेगा और आप अपने प्रोडक्ट के लिए अच्छे ऑफर्स भी ढूंढ पाएंगे।
 
2. अपनी ऑनलाइन खरीदारी के लिए बजट बनाएं : एक बार जब आपका शॉपिंग लिस्ट तैयार हो जाए तो फिर अपना अपना बजट निर्धारित करें। यह आपको छूट, कैशबैक, 1 खरीदें 1 मुफ़्त, आदि जैसे प्रलोभनों से बचने में मदद करता है। अपनी शॉपिंग लिस्ट के अनुसार अपना बजट बनाएं।
 
3. प्रोडक्ट प्राइस को कंपेयर करें : जब आप अपने प्रोडक्ट का चयन कर लें तब आप उसी प्रोडक्ट के प्राइस को अलग-अलग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर जाकर कंपेयर करें। ऐसा करने से आपको पता लग जाएगा कि आपका प्रोडक्ट कहां सस्ता मिल रहा है। आप कुछ ब्रैण्ड्‍स या बैंकों के हर अतिरिक्त ऑफर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपके पैसे बचाने में मदद करेगा।
 
4. फ्री शिपिंग : जब कभी आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने की सोचें तो एक बार यह जरूर देख लें कि क्या उस पर शिपिंग चार्ज फ्री है या नहीं। कई बार आपको प्रोडक्ट से ज्यादा शिपिंग चार्ज देना पड़ जाता है। अगर रेगुलर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आप उस वेबसाइट की पैसे देकर मेंबरशिप भी ले सकते हैं। वेबसाइट का प्राइम मेंबर बनने पर आपको शिपिंग चार्ज नहीं देना होगा।
 
5. प्रोडक्ट रिव्यू को जरूर पढ़ें : कोई भी प्रोडक्ट खरीदते वक्त आप उनके रिव्यू जरूर पढ़ें। ऐसा करने से आपको पता लग जाएगा कि आप जो प्रोडक्ट खरीदने जा रहे हैं वो सही है या नहीं। हालांकि, आज कल कई लोग पैसे लेकर गलत रिव्यू भी डालते हैं। ऐसे में आपको उनसे भी सावधान रहने की जरूरत है।
 
6. मोबाइल ऐप से खरीदें : जब ऑनलाइन खरीदारी की बात आती है तो मोबाइल ऐप बेहतर ऑप्शन है। कुछ ऐप शॉपिंग के लिए भारी छूट प्रदान करते हैं। कुछ ई-कॉमर्स विक्रेता केवल ऐप उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष ऑफर देते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास पूरी वेबसाइट देखने का पर्याप्त समय नहीं है तो मोबाइल ऐप अत्यधिक फायदेमंद है। आपके पास हर समय लैपटॉप या डेस्कटॉप तक पहुंच नहीं हो तो बस अपने मोबाइल का उपयोग करें और ऐप के जरिए खरीदारी करें।
 
7.कार्ट में आइटम सेव न करें- कई बार ऐसा होता है कि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर हम अपने पसंदीदा आइटम कार्ट में ऐड करके छोड़ देते हैं। हम आपको यह सलाह देंगे कि कार्ट में आइटम न छोड़ें क्योंकि हर दिन के साथ उनकी कीमत बढ़ती जाती है और फिर बिना इस बात पर ध्यान दिए हुए आप उस प्रोडक्ट को खरीद लेते हैं। इस बात को ध्यान में रखकर भी आप काफी पैसे बचा सकते हैं।
 
8. सेल्स और डील्स से अवगत रहें : सेल सीजन के दौरान आप आकर्षक छूट का लाभ उठा सकते हैं। बाजार में प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए कई वेबसाइट्‍स अक्सर डील्स और सेल्स के साथ मूल कीमतों पर 50% तक की छूट देती है। सेल सीजन को हर खरीददार को देखना चाहिए क्योंकि इस समय कम कीमत पर अधिक और बेहतर प्रोडक्ट आप खरीद सकते हैं।
 
9. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के ऑफर्स : ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कौन से बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर आपको अच्छे ऑफर मिल रहे हैं। साथ ही आप अपने क्रेडिट कार्ड से की गई ऑनलाइन शॉपिंग पर कम से कम 1% कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं।
 
10. बेस्ट कैशबैक ऑफर खोजें :  कई वेबसाइट ऐसी होती हैं जो आपको शॉपिंग करने पर कैशबैक ऑफर देती है। इसलिए अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करते समय पैसे बचाना है तो किसी ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे अधिक लाभकारी कैशबैक डील्स की खोज करें।
 
11. कूपन का प्रयोग करें : अगर आप ज्यादा खर्च किए बिना ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो आपको ऐड कोड, कूपन कोड और डिस्काउंट कोड ऑनलाइन देखना चाहिए। आजकल कई ऑनलाइन कूपन साइटें हैं जो विभिन्न वेबसाइटों के लिए कई कूपन प्रदान करती हैं। इससे आपको कई शानदार डील मिल सकते हैं।
 
12. बेहतर डील के लिए एक से अधिक अकाउंट बनाएं- कई बार नए यूजर्स को पुराने यूजर्स की तुलना में बेहतर डील्स मिलती हैं। अगर आपको कई प्रोडक्ट्स खरीदने हैं तो एक ही वेबसाइट पर एक से अधिक अकाउंट बनाएं और नए यूजर बनकर बेहतर डील्स का मजा लें।
 
13. न्यूजलेटर्स को सब्सक्राइब करें : जब आप अपनी पसंदीदा वेबसाइट्‍स को न्यूजलेटर्स को सब्सक्राइब करते हैं तो वे मेल के माध्यम से आपको वर्तमान डील, कूपन और विशेष ऑफर भेजते हैं। यह आपको सही समय पर ऑनलाइन शॉपिंग करने में मदद करेगा। इस प्रकार से आप सबसे बढ़िया डील का लाभ उठा सकते हैं।
 
12. रिटर्न पॉलिसी की जांच करें :  कुछ भी खरीदने से पहले स्टोर रिटर्न पॉलिसी की जांच करें। इससे आपको यह तय करने में मदद मिलेगी कि आपको साइट के साथ आगे बढ़ना चाहिए या नहीं। कई बार प्रोडक्ट रिटर्न करने पर कुछ वेबसाइट्स आपसे अधिक पैसे वसूलती है। ऐसे में शॉपिंग करते वक्त रिटर्न पॉलिसी को ध्यान में रखें।
 
14 . सोशल नेटवर्किंग साइट्स को फॉलो करें : आज सभी लोकप्रिय शॉपिंग वेबसाइट्‍स ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर हैं। कई बार वे अपनी साइट पर खरीदारी करने के लिए अधिक लोगों को आकर्षित करने के लिए सोशल मीडिया पर रैंडम ड्रॉ, स्पेशल कूपन, प्रतियोगिताएं, गिफ्ट्स आदि लेकर आते हैं। अगर आप भाग्यशाली हैं और आप चयनित हो गए हैं तो आप लाभों का आनंद ले सकते हैं।
 
15. प्रोडक्ट को टाइम से खरीद लें : जब आप प्रोडक्ट को खरीदने का मन बना लें तो उसे खरीद लें। खासतौर से तब जब उसकी कीमत काफी कम हो। उसके और कम होने का इंतजार न करें। कई बार जब हम बाद में देखते हैं तो कीमत और ज्यादा बढ़ जाती है।
 
ये सारे टिप्स ऑनलाइन शॉपिंग के लिए काफी मददगार हैं। इन्हें फॉलो करके आप काफी पैसे बचा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया, इसलिए होती हैं सड़क दुर्घटनाएं...