'विस्तारा' में शामिल हुआ 20वां विमान, शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें...

Webdunia
बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (19:14 IST)
नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी 'विस्तारा' के बेड़े में बुधवार को 20वां विमान शामिल हो गया तथा कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है।


एयरलाइन ने बताया कि उसका 20वां विमान बुधवार तड़के 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह उसके बेड़े में शामिल होने वाला 7वां ए-320 निओ विमान है जिनमें सीएफएम कंपनी के इंजन लगे हुए हैं। इसे साथ ही 'विस्तारा' की लांचिंग के समय ऑर्डर किए गए 20 विमानों की डिलीवरी पूरी हो गई है। इसके अलावा उसने 2 और विमानों के लिए ऑर्डर किया हुआ है जिनमें पहला विमान इस साल जून में मिलने की उम्मीद है।

'विस्तारा' ने कहा है कि 21वां विमान मिलने के साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने की मंजूरी मिल जाएगी। मौजूदा नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय एयरलाइन तब तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं कर सकती, जब तक कि वह देश में कम से कम से 20 विमानों का परिचालन नहीं कर रही हो।

उसने बताया कि 20वें विमान का घरेलू मार्ग पर क्षमता विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और वह साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए तैयारी करती रहेगी। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिजली थंग ने कहा कि हमारे बेड़े में सिर्फ 1 और विमान शामिल नहीं हुआ है।

यह मील का पत्थर है, जो वैश्विक मानचित्र पर 'विस्तारा' के पदार्पण का संकेत और हमारे विकास के अगले चरण की शुरुआत है। 'विस्तारा' के बेड़े में बुधवार को शामिल नया विमान 158 सीटों वाला है। इसमें 8 सीटें बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकोनॉमी क्लास और 126 इकोनॉमी क्लास में हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में फिर शुरू होगी बैलगाड़ी दौड़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान

भाजपा सांसद ने की दलाई लामा को 'भारत रत्न' देने की मांग

Share Market : सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा बढ़त में

Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto G86 Power, जानिए कितना दमदार

LIVE: शाह के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, खरगे ने कहा- मोदी दें जवाब

अगला लेख