'विस्तारा' में शामिल हुआ 20वां विमान, शुरू होंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें...

Webdunia
बुधवार, 4 अप्रैल 2018 (19:14 IST)
नई दिल्ली। टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी 'विस्तारा' के बेड़े में बुधवार को 20वां विमान शामिल हो गया तथा कंपनी ने कहा है कि वह जल्द ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है।


एयरलाइन ने बताया कि उसका 20वां विमान बुधवार तड़के 5 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। यह उसके बेड़े में शामिल होने वाला 7वां ए-320 निओ विमान है जिनमें सीएफएम कंपनी के इंजन लगे हुए हैं। इसे साथ ही 'विस्तारा' की लांचिंग के समय ऑर्डर किए गए 20 विमानों की डिलीवरी पूरी हो गई है। इसके अलावा उसने 2 और विमानों के लिए ऑर्डर किया हुआ है जिनमें पहला विमान इस साल जून में मिलने की उम्मीद है।

'विस्तारा' ने कहा है कि 21वां विमान मिलने के साथ ही उसे अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने की मंजूरी मिल जाएगी। मौजूदा नियमों के अनुसार कोई भी भारतीय एयरलाइन तब तक अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू नहीं कर सकती, जब तक कि वह देश में कम से कम से 20 विमानों का परिचालन नहीं कर रही हो।

उसने बताया कि 20वें विमान का घरेलू मार्ग पर क्षमता विस्तार के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और वह साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए तैयारी करती रहेगी। एयरलाइन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिजली थंग ने कहा कि हमारे बेड़े में सिर्फ 1 और विमान शामिल नहीं हुआ है।

यह मील का पत्थर है, जो वैश्विक मानचित्र पर 'विस्तारा' के पदार्पण का संकेत और हमारे विकास के अगले चरण की शुरुआत है। 'विस्तारा' के बेड़े में बुधवार को शामिल नया विमान 158 सीटों वाला है। इसमें 8 सीटें बिजनेस क्लास, 24 प्रीमियम इकोनॉमी क्लास और 126 इकोनॉमी क्लास में हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

संगत के कहने पर अमृतपाल ने लोकसभा चुनाव लड़ने का किया फैसला, पिता ने किया खुलासा

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

CJI चंद्रचूड़ ने बताया स्कूल में क्यों हुई थी पिटाई, आज भी याद है वो शर्मिंदगी

sex scandal : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

लोकसभा चुनावों के बीच मायावती का बड़ा फैसला, आकाश आनंद को कोओर्डिनेटर पद से हटाया

Lok Sabha elections 2024 : तीसरे फेज में करीब 61 प्रतिशत मतदान, बंगाल में छिटपुट हिंसा, जानिए कौनसे राज्य में कितना प्रतिशत

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

अगला लेख