क्यों तेजी से बढ़ रहे हैं सोने के दाम, जानिए 5 बड़े कारण

नृपेंद्र गुप्ता
गुरुवार, 29 अगस्त 2019 (18:24 IST)
दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपए चमककर पहली बार 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान चांदी 200 रुपए उछलकर 49050 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कहा जा रहा है कि सोना बढ़कर 42 हजार तक जा सकता है जबकि चांदी भी 55 हजारी हो सकती है। ऐसे में लोगों के जेहन में यह सवाल उठ रहा है कि सोने के दाम क्यों बढ़ रहे हैं...
 
निवेशकों को रास आई सोने की चमक : जैसे-जैसे दुनियाभर में आर्थिक मंदी की आहट सुनाई दे रही है, शेयर बाजारों से निवेशकों का मोहभंग हो रहा है और निवेशक वहां से पैसा निकालकर पीली धातु में निवेश कर रहे हैं। अगर मंदी का प्रभाव बढ़ता है तो इसके दाम में और भी तेजी आ सकती है।
 
ALSO READ: सोना पहली बार इतना महंगा, चांदी भी 200 रुपए उछली
डॉलर की तुलना में अन्य मुद्राएं कमजोर : बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आ रही तेजी की वजह से भी पीली धातु में तेजी दिखाई दे रही है। इस समय डॉलर की तुलना में रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। 
 
अर्थव्यवस्था की कमजोरी : सोने के दामों में लगातार आ रही तेजी इस बात का संकेत दे रही है कि अर्थव्यवस्था इस समय अच्छी स्थिति में नहीं है। जब अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो सोने के दाम कम होते हैं और शेयर बाजार में तेजी दिखाई देती है। 
 
ट्रेड वॉर : अमेरिका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर बुरा असर डाला है। कई छोटे देश इन 2 दिग्गज अर्थव्यवस्थाओं के बीच पिसते नजर आ रहे हैं। इसका असर वहां की मुद्राओं पर भी पड़ा है। सोने के तेजी से बढ़ते दामों के पीछे यह एक बड़ी वजह है।
 
युद्ध की आशंका : इस समय लोग युद्ध की आशंका से भी डरे हुए हैं। एक तरफ पाकिस्तान लगातार भारत से युद्‍ध की धमकी दे रहा है तो अमेरिका और ईरान में भी तनातनी मची हुई है। इस वजह से भी सोने के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं।
 
वित्त विशेषज्ञ योगेश बागौरा के अनुसार, 5 तारीख को चांदी की कटान है। ऐसे में सोना-चांदी किस दिशा में आगे बढ़ेगा यह इस दिन तय हो जाएगा। हालांकि माना जा रहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार की दिशा में उठाए गए कदमों से जल्द ही इन दोनों धातुओं के दाम कम हो सकते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका ने भारतीय महिलाओं और बच्चो को बख्शा, पुरुष को लगाई बेड़ियां

दूसरी क्‍लास की बच्‍ची को टीचर ने ऐसा थप्‍पड मारा कि आंख का रेटिना ही डैमेज हो गया, परिजन ने की पुलिस में शिकायत

Earthquake: दिल्ली NCR में भूकंप के बाद लोग दहशत में, सुनाई आपबीती

इंदौर में साफ किए गए नाले में किया गया योग, 2 शहरों के महापौर हुए शामिल

GIS 2025: जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच

अगला लेख