क्यों दिवालिया हुई सिलिकॉन वैली बैंक, क्या एलन मस्क लगाएंगे SVB में पैसा?

Webdunia
रविवार, 12 मार्च 2023 (10:22 IST)
सैन फ्रांसिसको। अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) पर तालेबंदी से अमेरिका में हड़कंप मचा हुआ है। बैंक के दिवालिया होने की खबर से दुनियाभर के बैंकिंग सेक्टर में घबराहट का माहौल है। इस बीच दुनिया के सबसे अमीर उद्योगपति और टेस्ला, ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने SVB को खरीदने में रूचि दिखाई है।

ALSO READ: अमेरिका में बैंकिंग संकट, सिलिकॉन वैली बैंक में लगा ताला
अमेरिकी कंपनी रेजर के सीईओ और सहसंस्थापक मिन लियांग ने ट्विटर पर मस्क को सिलिकॉन वैली बैंक खरीदने की सलाह देते हुए कहा था कि इसे डिजिटल बैंक बना देना चाहिए। इसके जवाब में मस्क ने कहा कि मैं इस विचार का स्वागत करता हूं।
 
 
क्यों दिवालिया हुई सिलिकॉन वैली बैंक : 2008 में लैहमन ब्रदर्स के दिवालिया होने के बाद से यह अमेरिकी बैंकिंग सेक्टर के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है। बैंक ने टेक कंपनियों के साथ ही स्टार्टएप में काफी पैसा लगाया है। अमेरिकी फेड रिर्ज द्वारा लगातार ब्याज दर बढ़ाने के फैसले से इस बैंकिंग कंपनी को बड़ा झटका लगा। अमेरिकी नियामकों ने बैंक पर ताला लगाकर इसमें जमा राशि कब्जे में ले ली। 
 
इस बैंक ने भारत समेत दुनियाभर में स्टार्टअप पर पैसा लगा रखा है ऐसे में इस इंडस्ट्री पर संकट का बड़ा असर पड़ने की आशंका है। कोरोना महामारी के बाद स्टार्टअप फंडिंग थम गई। इससे बड़ी संख्या में बैंक के ग्राहक पैसा निकाल रहे हैं। सिलिकॉन वैली बैंक को अपने कुछ निवेशों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। इससे उसे करीब 2 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।
 
 
FDIC ने एक बयान जारी कर कहा कि सिलिकॉन वैली बैंक के सभी कार्यालय और शाखाएं 13 मार्च को खुलेंगी और सभी बीमित निवेशक सोमवार की सुबह अपने खाते का संचालन कर पाएंगे। FDIC ने एक नया बैंक, नेशनल बैंक ऑफ़ सांता क्लारा बनाया है, जिसके पास अब सिलिकॉन वैली बैंक की सभी संपत्तियां होंगी। FDIC ने लोगों से नहीं घबराने की अपील की है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Sandeshkhali Case : नए वीडियो में दावा, BJP नेता ने सादे कागज पर कराए हस्‍ताक्षर, बलात्कार के झूठे मामले हुए दर्ज

हकीकत से दूर चरण दर चरण बदलते लोकसभा चुनाव के मुद्दे

स्वीटी और बेबी कहना हमेशा यौन टिप्पणियां नहीं होतीं: कलकत्ता उच्च न्यायालय

रविश कुमार ने हिंदू आबादी वाली रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कहा गेम यहां हो रहा है

4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया

Haryana Political Crisis : हरियाणा में संकट में सैनी सरकार, कांग्रेस और JJP ने किया राज्यपाल को लिखा पत्र

अमेठी गांधी परिवार की अमानत, मेरी जीत यानी उनकी जीत : किशोरी लाल शर्मा

करणी सेना अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने भाजपा से दिया इस्तीफा

हिमंत विश्व शर्मा बोले, सत्‍ता में आए तो मुफ्त कराएंगे राम मंदिर की तीर्थयात्रा

Air India Express ने 25 कर्मचारियों का टर्मिनेशन वापस लिया, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त

अगला लेख