NEET, JEE प्रवेश परीक्षा की तैयारी करना होगा आसान, मिलेगी फ्री कोचिंग

Webdunia
गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (19:26 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को नीट, जेईई की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग देने का ऐलान किया है। पहले साल में दिल्ली सरकार के चयनित 11-12 स्कूलों के 6,000 छात्रों को फ्री कोचिंग प्रदान की जाएगी। राज्य के स्कूल के ऐसे छात्र, जो इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं का लक्ष्य रखते हैं, वे मुफ्त कोचिंग सेवा का फायदा ले सकेंगे।
 
पीटीआई की खबर के मुताबिक शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने छात्रों को प्रवेश परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए 'Avanti Fellows' के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। कार्यक्रम के पहले वर्ष में 11-12 चयनित दिल्ली सरकार के स्कूलों के 6,000 छात्रों को आवश्यक परीक्षण, शैक्षणिक सहायता और नियमित प्रशिक्षण के साथ मुफ्त कोचिंग प्रदान की जाएगी।
 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इससे पूर्व यह मुफ्त कोचिंग कार्यक्रम कुछ स्कूलों में पायलट आधार (pilot basis) पर शुरू किया गया था। इसके अच्छे परिणाम आए थे। विशेषज्ञों द्वारा एससी और एसटी वर्ग की 160 से अधिक लड़कियों को मुफ्त कोचिंग दी जा रही है।
 
वर्तमान में,दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में 30,000 से अधिक छात्र साइंस स्ट्रीम में नामांकित हैं। ये मुफ्त कोचिंग छात्रों की मदद करेगी और उन्हें भारत के शीर्ष कॉलेजों द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न स्नातक चिकित्सा और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने में सक्षम बनाएगी।
 
दिल्ली सरकार की यह पहल उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होना चाहते हैं, लेकिन उच्च शुल्क के कारण उनके अवसर में बाधा आती है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोचिंग नहीं जा सकेंगे 16 साल से कम के बच्चे, मध्‍य प्रदेश में जारी हुए आदेश

CBSE Board Result 2024 : जानिए कब आएगा सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट

वीएफएक्स में बनाएं क्रिएटिव करियर

यूजीसी प्रमुख बोले, सीयूईटी, स्नातक व नेट के लिए अंकों का सामान्यीकरण खत्म होगा

UP Board का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित, कैसे चेक करें रिजल्ट?

अगला लेख