दूसरे टेस्ट में भारत 7 विकेट से विजयी

Webdunia
मंगलवार, 31 जुलाई 2007 (22:47 IST)
भार त न े इंग्लैं ड क े खिला फ दूसर े टेस् ट मै च 7 विके ट स े जी त लिया । ती न टेस् ट मैचो ं क ी सिरी ज मे ं भार त 1-0 स े आग े ह ो गया । मै च क े ' हीर ो' जही र खा न रह े, जिन्हे ं ' मै न ऑ फ द मै च' क े पुरस्का र स े नवाज ा गया । इंग्लैं ड प र भार त क ी य ह पाँचव ी जी त है ।

दोनो ं देशो ं क े बी च तीसर ा टेस् ट मै च 9 अगस् त स े ओव ल मे ं खेल ा जाएगा ।

हालाँकि मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए महज 73 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उसने इस लक्ष्य को पहाड़ जैसा बना लिया। 73 रनों के लिए उसने तीन विकेट (जाफर, कार्तिक और सचिन) के विकेट गँवाए।

जब भारत विजय से केवल 4 रन दूर था, तभी उसे बाय के रूप में चौका मिल गया। राहुल द्रविड़ कु‍छ पलों के लिए समझ ही नहीं पाए कि टीम जीत गई है। उन्हें लगा कि अभी और रनों की जरूरत है लेकिन जब गांगुली को जश्न में हाथ खड़े देखा, तब भारतीय कप्तान को यकीन हो गया कि 'मिशन नॉटिंघम' पूरा हो चुका है।

मैच पूरा होने के वक्त द्रविड़ 11 और गांगुली 2 रन पर नाबाद थे। भारत की जीत में जहीर खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और दोनों पारियों में कुल 9 विकेट लिए।

सुबह ट्रेमलेट ने आक्रमण पर आने के बाद भारतीयों को कुछ परेशान भी किया और उन्होंने जल्दी ही दो विकेट लेकर भारत का दस विकेट से जीत दर्ज करने का सपना पूरा नहीं होने दिया।

जाफर ने इस युवा तेज गेंदबाज की शॉर्ट पिच गेंद पर हुक करने के प्रयास में गली में केविन पीटरसन को आसान कैच दिया। उन्होंने 45 गेंद का सामना किया तथा 22 रनों के लिए तीन चौके जमाए।

ट्रेमलेट ने इसके बाद कार्तिक (22) को अपनी तेजी से हतप्रभ करके भारत को दूसरा झटका दिया। तेजी से उठी इस गेंद को कार्तिक समझ नहीं पाए और गेंद उनके दस्तानों को चूमकर विकेटकीपर मैट प्रायर के पास पहुँच गई। कार्तिक ने 56 गेंद खेली और तीन चौके लगाए।

पिछली पारी में टफेल के गलत फैसले से शतक से चूके सचिन तेंडुलकर का लक्ष्य के सामने लड़खड़ाने का क्रम यहाँ भी खत्म नहीं हुआ और जब वह केवल एक रन पर खेल रहे थे, तब उन्होंने ट्रेमलेट की गेंद लेग गली में खेलने के प्रयास में कैच दिया। एलिस्टेयर कुक ने एक निचला कैच लेकर तेंडुलकर को जीत के साथ पैवेलियन लौटने का मौका नहीं दिया।

ट्रेमलेट की ही गेंद आखिर में जब बाय के चार रन गए तो भारतीय स्कोर 73 रन पर पहुँच गया। बालकनी में भारतीय खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक इसके साथ ही जीत के जश्न में झूमने लगे।

वॉन ने गेंदबाजों को श्रेय दिया
पनेसर के एक्शन में कमी : बेदी
जीत की लय बरकरार रखनी होगी
अच्छी भागीदारियों ने दिलाई जीत
वॉन का आउट होना रहा टर्निंग प्वाइंट
इंग्लैंड में भारत की पाँचवी टेस्ट जीत

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या