IPL 2021: KKR के इन 6 खिलाड़ियों को मुंबई में किया आईसोलेट

Webdunia
सोमवार, 22 मार्च 2021 (23:24 IST)
मुंबई:कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर नौ अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सत्र से पहले एक सप्ताह के पृथकवास के लिये मुंबई में जुटना शुरू हो गए हैं।पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक, वरूण चक्रवर्ती, राहुल त्रिपाठी, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, वैभव अरोरा यहां पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी थे।
 
सहायक कोच अभिषेक नायर और गेंदबाजी कोच ओंकार साल्वी भी यहां पहुंच गए।केकेआर ने ट्वीट किया ,‘‘ पृथकवास का समय । नाइट्स इस सत्र के लिये पहुंच रहे हैं। शिविर शुरू होने वाला है।’’वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण भी जल्दी ही पहुंचने वाले हैं।
 
केकेआर ने उड़ान में मास्क लगाकर बैठे रसेल की तस्वीर डालते हुए लिखा ,‘‘ देखो कौन भारत आ रहा है । जल्दी ही मिलेंगे।’’एक अन्य ट्वीट में लिखा ,‘‘ कैरेबियन नाइट्स अपने दूसरे घर भारत पहुंचने ही वाले हैं।’’
 
बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के तहत सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीम प्रबंधन को होटल के कमरों में सात दिन पृथकवास में रहना होगा।केकेआर ने कहा ,‘‘ हर व्यक्ति का कई बार टेस्ट होगा । नेगेटिव नतीजे आने पर ही वे कमरे से बाहर निकलकर आउटडोर अभ्यास कर सकेंगे।’’
 
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेल रहे खिलाड़ी बायो बबल से ही बायो बबल में जायेंगे और उन्हें पृथकवास में नहीं रहना होगा। इनमें इयोन मोर्गन, शुभमन गिल, कुलदीप यादव शामिल हैं।

केकेआर ने साल 2014 में आखिरी बार आईपीएल जीता था इसके बाद टीम का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम को अपने कप्तान इयॉन मॉर्गन के फॉर्म की भी चिंता है जो हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में रन नहीं बना पाए हैं। कुल 5 मैचों में इयॉन मॉर्गन महज 11 की औसत से 33 रन बना पाए। यह आंकड़े बताते हैं कि इस वक्त मॉर्गन का बल्ला किस कदर रूठा हुआ है। 
 
यही नहीं आईसीसी टी-20 में दूसरी रैंक के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को कोलकाता ने 3.2 करोड़ में खरीदा था लेकिन अभी उनके आईपीेएल खेलने पर भी संदेह बना हुआ है। बांग्लादेश ने उनको आईपीएल में खेलने के लिए एनओसी दे दी थी लेकिन अब उस पर पुनर्विचार हो रहा है।

वनडे सीरीज के 3 मैचों में शुभमन गिल के पास कुछ रन बनाने का अच्छा मौका है जिससे केकेआर की टीम भी खुश हो जाए। कुलदीप यादव ने भी कई समय से सफेद गेंद से गेंदबाजी नहीं की है। 
 
सबसे बड़ा इम्तिहान रहेगा दिनेश कार्तिक के लिए जो आईपीएल 2020 के बीच में हटाए गए थे। यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि वह विकेटकीपिंग भी खो देंगे और उनकी जगह टिम साइफर्ट को खिलाया जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख