विराट और बटलर की जुबानी जंग का ऐसा मजाक बना ट्विटर पर (वीडियो)

Webdunia
मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (22:28 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया दूसरा टेस्ट लगातार रोमांच की हदें पार कर रहा था। पलड़ा कभी इस तरफ झुकता तो कभी उस तरफ। यह सिलिसिला पहले दिन से चला अंत में पांचवे दिन तक चलता रहा। 
 
ऐसे मैचों में खिलाड़ियों के बीच में जुबानी जंग बहुत हो जाती है। जो इस मैच में कई बार देखने को मिली। सुबह को जसप्रीत बुमराह और जॉस बटलर के बीच में तो शाम को जब जॉस बटलर विकेट के पीछे ना होकर विकेट के आगे इंग्लैंड के लिए मैच बचाने की जद्दोजहद कर रहे थे तब विराट कोहली और उनकी तू तू मैं मैं हुई। 
 
जैसे ही जॉस बटलर जॉनी बेरेस्टो के आउट होने के बाद चायकाल के ठीक बाद क्रीज पर आए थे। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को उन्होंने कट करने का प्रयास किया था। गेंद बल्ले का किनारा लेकर पहली स्लिप्स पर खड़े कोहली के हाथों में गई लेकिन छिटक गई। 
 
इसके बाद जॉस बटलर ने पहले मोइन के साथ मैच बचाने की कोशिश की और उसके बाद ओली रॉबिनसन के साथ साझेदारी करने की कोशिश की। उस दौरान कप्तान विराट कोहली के दिमाग में बरबस ही यह बात आ रही होगी कि मैंने वह कैच क्यों छोड़ा। 
<

Buttler with that “haan theek hai chal dafa ho” reaction  pic.twitter.com/soRAmcP3R7

— Sonali (@samtanisonali1) August 16, 2021 >
शायद उस दबाव को वह ज्यादा देर तक झेल नहीं पाए और जॉस बटलर से कुछ कहने लगे। हालांकि यह जुबानी जंग कम लग रही थी और ऐसा ज्यादा लग रहा था कि विराट कोहली जॉस को कुछ समझा रहे हैं, क्योंकि अंत में जॉस बटलर ने भी विराट की हां में हां मिलायी थी।
 
लेकिन इस गंभीर चर्चा को ट्विटर पर एडिट करके एक अलग ही रूप दे दिया गया। जब विराट कोहली जॉस बटलर को कुछ समझा रहे थे उस दौरान उनका एक ऑडियो इसमें चिपका दिया गया जिसमें वह एक ब्रैंड एंबेसडर के तौर पर अपनी कंपनी की खूबी बता रहे थे।  
<

pic.twitter.com/bfxJla9Zu3

— Kartik Godara (@KartikGodara333) August 17, 2021 >
फैंस को अंत तक यह बात किसी को मालूम नहीं चल सकी कि आखिर मैच के इतने तनावपूर्ण माहौल मे यह दोनों खिलाड़ी किस चीज की गुफ्तगु कर रहे थे लेकिन इस डॉक्टर्ड वीडियो ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। (वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

हार्दिक पंड्या के लिए नहीं हो रही मुश्किलें खत्म, वर्ल्ड कप से पहले लगा एक मैच का Ban

Impact Player Rule ने आल राउंडर से ज्यादा किया गेंदबाजों को प्रभावित: शाहबाज अहमद

Paris Olympics से ठीक पहले ट्रॉयल्स से गुजरना पड़ सकता है इन पहलवानों को

ICC Tournament में भारत से खेलने के मामले में पाकिस्तान मानसिक रूप से पिछड़ जाता है: मिसबाह

Sunil Chhetri Retirement : भारतीय कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान, गोल के मामले में Ronaldo और Messi के साथ टॉप पर

IPL Playoff में बैंगलुरू ने बनाई जगह, चेन्नई को नहीं छूने दिया 200 रनों का आंकड़ा

IPL Playoff के लिए बैंगलूरू को चेन्नई को 201 रनों तक रोकने की जरूरत

शीर्ष पर काबिज कोलकाता को हराकर दूसरा स्थान पक्का करना चाहेंगे राजस्थान

CSK vs RCB चेन्नई ने बैंगलूरू के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

सुनील गावस्कर ने की रोहित शर्मा की तारीफ, कहा वर्ल्ड कप के लिए अच्छे संकेत