पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अब्दुल कादिर का निधन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 सितम्बर 2019 (23:15 IST)
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी क्रिकेट की स्पिन गेंदबाजी में सबसे बड़ा नाम माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर अब्दुल कादिर का शुक्रवार को 63 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 
 
अब्दुल कादिर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया। कादिर ने 67 टेस्ट मैचों में 236 विकेट झटके और 1029 रन बनाए। उन्होंने 15 मर्तबा 5 विकेट लेने का गौरव हासिल किया। 
यही नहीं, वे पाकिस्तान के ऐसे काबिल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 बार एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। अब्दुल कादिर के नाम 104 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 132 विकेट लिए और 641 रन बनाए। 
 
कादिर के अचानक निधन से पाकस्तानी क्रिकेट शोक में है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अलावा कई पूर्व क्रिकेटरों ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

सनद रहे कि 13 साल के टेस्ट क्रिकेट के बाद अब्दुल कादिर ने 1990 में अपना अंतिम टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 1983 में उन्होंने पहला एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 1993 में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी मैच। 

उल्लेखनीय है कि आसिफ इकबाल और मुश्ताक मोहम्मद की कप्तानी में अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई थी। भारत के लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और कादिर के बीच गेंद और बल्ले का संघर्ष क्रिकेटप्रेमियों को आज भी याद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख