बांग्लादेश नहीं स्कॉटलैंड की मकसूद ने हिजाब पहनकर की गेंदबाजी और बल्लेबाजी

WD Sports Desk
शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024 (15:17 IST)
बांग्लादेश एक मुस्लिम बहुल देश है लेकिन टी-20विश्वकप के पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड की एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी अबताह मकसूद हिजाब पहनकर खेली। इस दौरान दाएं हाथ की लेग स्पिनर ने 4 ओवर डाले और बिना विकेट लिए 24 रन दिए। वहीं बल्लेबाजी में अंत में आकर 2 गेंदो में 2 रन बनाए।

अपने देश में स्कॉटलैंड हिजाब और बुर्के को लेकर काफी सख्त है इस कारण एक हिजाब पहनी हुई खिलाड़ी को देख खेल प्रेमियों को खासा आशचर्य हुआ। अबताह मकसूद पाक मूल की खिलाड़ी है। उनका परिवार पाकिस्तान से स्कॉटलैंड आया था।

अबताह मकसूद ने 19 साल की उम्र में ही स्कॉटलैंड के लिए पदार्पण किया था। वह अब तक 8 वनडे और 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी हैं, जिसमें उन्होंने 19 और 54 विकेट लिए हैं।

बांग्लादेश ने टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज गुरुवार को यहां स्कॉटलैंड पर 16 रन की जीत के साथ किया।टी20 विश्व कप के इस शुरुआती मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 119 रन बनाने के बाद स्कॉटलैंड को सात विकेट पर 103 रन पर रोक दिया।

बांग्लादेश के लिए शोभना मोस्तरी ने 38 गेंदों में 36 रन और सलामी बल्लेबाज शाति रानी ने 29 रन बनाए।कप्तान निगार सुल्ताना ने 18 गेंद में 18 रन का योगदान दिया जबकि फाहिमा खातून पांच गेंदों में 10 रन बनाकर नाबाद रहीं।

दाएं हाथ की स्पिनर सास्किया हॉर्ले दो ओवरों में 13 रन पर तीन विकेट लेकर स्कॉटलैंड की सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्हें कैथरीन ब्राइस (23 रन पर एक विकेट), ओलिविया बेल (23 रन पर एक विकेट) और कैथरीन फ्रेजर (23 रन पर एक विकेट) का अच्छा साथ मिला।

लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की सलामी बल्लेबाज साराह ब्राइस ने एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में 49 रनों की नाबाद पारी खेली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज को हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला।

साराह के अलावा कप्तान कैथरिन ब्राइस (11) और प्रियानाज चटर्जी (11) की दहाई के आंकड़े में रन बना पायी।बायें हाथ की मध्यम गति की गेंदबाज रितू मोनी बांग्लादेश की सबसे सफल गेंदबाज रही। मोनी ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिये। मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून और राबेया खान को एक-एक सफलता मिली।<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार

अगला लेख