दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी, प्रतिका के नाबाद अर्धशतक के बाद भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से हराया

WD Sports Desk
रविवार, 27 अप्रैल 2025 (18:08 IST)

<

Pratika Rawal has had an insane start in the ODIs:

7 innings
494 runs
82.33 average
93.91 strike rate
4 fifties
1 hundred
154 highest pic.twitter.com/13npVBl5L5

— Aman Patel (@lilbrownykid) April 27, 2025 >
ऑफ स्पिनर राणा और बाएं हाथ के स्पिनर चरणी ने आठ-आठ ओवर के अपने कोटे को पूरा करते हुए क्रमश: 31 रन पर तीन और 26 रन पर दो विकेट चटकाये।
 
अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने भी 5.1 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए।
 
भारत ने 29.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। अनुभवी स्मृति मंधाना (43) ने टीम को तेज शुरुआत दिलायी जिसके बाद प्रतिका (नाबाद 50) और हरलीन देओल (नाबाद 48) ने 95 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।

<

For anchoring the chase with an unbeaten 50, Pratika Rawal is the Player of the Match 

Scoreboard  https://t.co/cf4bWgyFWs#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #SLvIND pic.twitter.com/JwKmPF3sPQ

— BCCI Women (@BCCIWomen) April 27, 2025 >
 भारत का अगला मुकाबला 29 अप्रैल को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
 
इस साल आयरलैंड के खिलाफ 154 रन की पारी खेलने वाली प्रतिका ने अपने सातवें एकदिवसीय में अर्धशतक जड़ शीर्ष क्रम पर अपना दावा मजबूत किया। इस 24 साल की खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी में पूरी परिपक्वता दिखायी।
 
उन्होंने मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 59 गेंद में 54 रन की साझेदारी के दौरान संयमित बल्लेबाजी की। मंधाना के आउट होने के बाद उन्होंने अपनी स्ट्राइक रेट में सुधार करते हुए हरलीन के साथ 120 गेंद में 95 रन की अटूट साझेदारी की।
 
उन्होंने 62 गेंद की अपनी पारी में सात चौके लगाये जिसमें कुछ शानदार कवर ड्राइव शामिल थे। मंधाना ने 52 गेंद की पारी में छह चौके जड़े।
 
रालव ने 30वें ओवर में एक रन के साथ लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया जबकि हरलीन ने चौके साथ टीम को 149 रन पर पहुंचा कर जीत दिला दी। हरलीन ने 71 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके लगाये।
 
मंधाना के आउट होने के बाद श्रीलंका के गेंदबाज कुछ समय के लिए रनगति पर अंकुश लगाने में सफल रहे लेकिन छोटे लक्ष्य के कारण भारतीय बल्लेबाजों पर किसी तरह का दबाव नहीं था।
 
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया और यहां के आर प्रेमदास स्टेडियम में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया। बीस साल की श्री चरनी ने अपने पहले मैच में प्रभावित किया और अपने आठ ओवरों में सिर्फ 26 रन देकर दो विकेट चटकाए।
 
मध्यम गति की गेंदबाज काश्वी सुदेश गौतम का भी यह पहला अंतरराष्ट्रीय मैच है। वह हालांकि विकेट चटकाने में नाकाम रही लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 28 रन दिये।
 
श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। हसिनी परेरा ने 46 गेंदों में 30 रन बनाए जबकि कविशा दिलहारी ने 26 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।
 
 हसिनी के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने वाली कप्तान चमारी अथापथु (सात) पारी की शुरुआत में नाकाम रहीं।
 
विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (22) और अचिनी कुलासूर्या (17) ने नौवें विकेट के लिए 32 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 145 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। यह श्रीलंका की पारी की सबसे बड़ी साझेदारी साबित हुई।
 
 श्रीलंका के लिए माल्की मदारा और पियूमी वथसला ने पदार्पण किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख