अजिंक्य रहाणे की चेतावनी, न्यूजीलैंड में टेस्ट के दौरान मौसम के अनुकूल ढलना जरूरी

Webdunia
गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (00:31 IST)
नई दिल्ली। टेस्ट क्रिकेट में भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले महीने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में चलने वाली हवाओं से निपटने की तैयारी करनी होगी।
 
भारतीय टीम वेलिंगटन में 21 से 25 फरवरी और क्राइस्टचर्च में 29 फरवरी से चार मार्च तक दो टेस्ट खेलेगी । इससे पहले पांच टी20 और तीन वनडे खेले जाएंगे। रहाणे ने कहा, हमने वहां 2014 में भी खेला था। वहां मंद-मंद हवाएं चलती हैं। हालात के अनुरूप ढलना काफी अहम होगा।
 
उन्होंने कहा, पिछले दौरे पर मैने वेलिंगटन में खेला था लेकिन क्राइस्टचर्च में हम लंबे समय बाद खेलेंगे। रहाणे खास तौर पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नील वेगनेर को खेलने का अभ्यास कर रहे हैं। 
 
उन्होंने कहा, वेगनेर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आप सिर्फ एक नाम नहीं ले सकते। बल्लेबाजी इकाई के तौर पर आपको सभी का सम्मान करना होगा। मेजबान टीम को हालात की बखूबी जानकारी होगी लेकिन हमें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा।
 
रहाणे के अनुसार अलग-अलग तरह की गेंदबाजी से निपटने के अलग तरीके हैं। हर किसी का अपना तरीका है। कुछ खिलाड़ी क्रीज के बाहर रहना पसंद करते हैं और कुछ क्रीज के भीतर। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में शरीर के पास खेलना काफी अहम होगा।
 
रहाणे ने कहा, आपको बेसिक्स पर ध्यान देना होगा। तकनीक के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। शरीर के एकदम करीब खेलना जरूरी है। रफ्तार और गति बिल्कुल अलग तरह की होगी। श्रृंखला से पहले रहाणे भारत 'ए' के लिए न्यूजीलैंड 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेंगे।
 
उन्होंने कहा, भारत 'ए' का दौरा भी साथ में रखना अच्छा है। इससे तैयारी पुख्ता होगी और हालात के अनुरूप ढलने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारत ए के कोच राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

7 रनों पर सिमटने वाली इस टीम ने बनाया T20I का शर्मनाक रिकॉर्ड (Video)

तेंदुलकर और कोहली की विरासत को आगे बढ़ा सकते हैं यशस्वी जायसवाल

जिन बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को BCCI ने पहनाया था हार, उनका मेगा नीलामी में हुआ बहिष्कार

सईम अयूब का नाबाद शतक, पाकिस्तानी ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराया

दिल्ली सह मालिक के भावुक पोस्ट पर कीपर ऋषभ पंत ने ऐसे दिया जवाब

अगला लेख