Ranji Trophy Final में फॉर्म में लौटे कप्तान अजिंक्य रहाणे, विदर्भ के खिलाफ जड़े 50

विदर्भ को सस्ते में समेटकर मुम्बई ने दूसरी पारी में बनायी मजबूत बढ़त

WD Sports Desk
सोमवार, 11 मार्च 2024 (17:48 IST)
MUMvsVDH धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान के तीन-तीन विकेटों की बदौलत मुम्बई ने विदर्भ को 105 रनों के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद आज रणजी ट्राफी के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 141 के स्कोर के साथ 260 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। मुशीर खान नाबाद 51 रन और अजिंक्य रहाणे नाबाद 58 रन बनाकर क्रीज पर है।मुम्बई की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने सातवें ओवर में पृथ्वी शॉ 11 रन का विकेट गंवा दिया।

विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विदर्भ अपने कप्तान अक्षय वड़कर के फैसले को सही साबित करते हुए मुंबई को 64.3 ओवर में 224 रन पर ढ़ेर कर दिया। मुम्बई की शुरुआत अच्छी रही और सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और भूपेन लालवानी की जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 81 रन जोड़े। यश ठाकुर ने भूपेन को 37 रन पर आउट कर विदर्भ को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद हर्ष दुबे ने पृथ्वी शॉ को 46 रन पर बोल्ड ऑउट कर पवेलियन भेज दिया। शार्दुल ठाकुर ने मुम्बई के लिए 69 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाये। शम्स मुलानी 13 रन, तुषार देशपांडे 14 रन बनाकर आउट हुये। पांच बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके और पूरी टीम 224 रन पर ऑल आउट हो गई।

विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिये। उमेश यादव को दो विकेट मिले। आदित्य ठाकरे ने एक बल्लेबाज को आउट किया।दिन का खेल समाप्त होने तक मुम्बई ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 141 रन बना लिये है। मुशीर खान नाबाद 51 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे नाबाद 58 रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं।(एजेंसी)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख