अंबाती रायुडु फिटनेस में फेल, सुरेश रैना की ढाई साल बाद वनडे टीम में वापसी

Ambati Rayudu
Webdunia
शनिवार, 16 जून 2018 (22:33 IST)
बेंगलुरु। बल्लेबाज अंबाती रायुडु अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके हैं और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए हैं। रायुडु की जगह टीम इंडिया में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को शामिल किया गया है।
 
 
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने शनिवार को यह घोषणा करते हुए बताया कि वनडे टीम में अब रायुडु की जगह रैना को दी गई है। 31 वर्षीय रैना ने ढाई साल के लंबे अंतराल के बाद वनडे टीम में वापसी की है। भारत के लिए 223 वनडे खेलने वाले रैना ने अपना आखिरी वनडे 25 अक्टूबर 2015 को खेला था।
 
बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रायुडु के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने भी फिटनेस टेस्ट के लिए हिस्सा लिया था और टेस्ट पास कर लिया है। विराट 2 दिन में ही समाप्त हो गए भारत और अफगानिस्तान के एकमात्र टेस्ट में खेलने नहीं उतरे थे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने कप्तानी की थी।
32 साल के रायुडु ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत में अहम भूमिका निभाई थी और 11वें संस्करण में शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ स्कोरर में शामिल थे। उन्होंने ट्वंटी-20 लीग में 149.75 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए थे। लेकिन करीब डेढ़ वर्ष बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय वनडे टीम में बुलावा पाने वाले रायुडु फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण सीरीज में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
 
भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से नाटिंघम में 3 वनडे मैचों की सीरीज होनी है। रायुडु ने आखिरी बार 2016 में वनडे टीम में खेला था। खिलाड़ियों के लिए फिटनेस टेस्ट में न्यूनतम 16:1 का स्कोर पाना अनिवार्य है, जो स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच शंकर बासु ने तय किया है।

गत सप्ताह संजू सैमसन और मोहम्मद शमी भी अपने अपने फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे। शमी इस कारण से अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम में जगह नहीं बना सके थे जबकि सैमसन भारत 'ए' टीम का हिस्सा नहीं बने थे, जो इंग्लैंड दौरे पर है। (वार्ता) 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख