जब ब्रॉड को लड़की समझकर फिदा हो गए थे एंडरसन

Webdunia
शनिवार, 25 मई 2019 (17:10 IST)
टेस्ट क्रिकेट में बड़े बड़े बल्लेबाजों को आउट करने वाले जेम्स एंडरसन ने अपनी नयी किताब ‘बॉल। स्लीप। रिपीट।’ में एक बेहद दिलचस्प खुलासा किया है। जब एंडरसन ने पहली बार ब्रॉड को देखा तो वो उन्हें लड़की समझ बैठे थे। 
जेम्स एंडरसन ने कहा, ‘सुनहरे बाल, नीली आंखों और छरहरी काया के स्टुअर्ट ब्रॉड जब पहली बार ड्रेसिंग रूप में आए तो मैंने सोचा: हे भगवान, यह कितनी खूबसूरत है।’  इससे पता चलता है कि पहली बार ब्रॉड को देखकर एंडरसन मंत्रमुग्ध हो गए थे। 
 
इंग्लैंड की तरफ से 148 टेस्ट मैचों में 575 विकेट चटका चुके एंडरसन ने कहा, ‘विश्वास नहीं होता कि मैने ब्रॉड के साथ मिलकर 1000 से अधिक विकेट चटकाए हैं।’ एंडरसन की किताब के कुछ रोमांचक अंश ब्रिटिश अखबार में प्रकाशित हुए  हैं।  
 
यही नहीं जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड के बीच में एक समानता भी है। दोनों को ही सोना बहुत पसंद है। एंडरसन ने कहा, ‘टीम का हर खिलाड़ी अभ्यास सत्र में जल्दी जाना चाहता है, वहीं हम दोनों की जोड़ी सबसे आखिर में पहुंचती है। यह इसलिए क्योंकि दोनों को ही ज्यादा नींद लेना पसंद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख