दिल की बीमारी से जूझ रहा ऑस्ट्रेलिया का 7 साल का सहकप्तान आर्ची शिलर, विराट कोहली को करना चाहता है बोल्ड

Webdunia
बुधवार, 26 दिसंबर 2018 (15:03 IST)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबोर्न में 26 दिसंबर से शुरू हुए तीसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक और खास बात रही, वह यह कि टॉस के लिए मैदान में 3 कप्तान थे। पहले थे भारतीय कप्तान विराट कोहली रहे, जबकि दूसरे ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम पेन और तीसरे सह-कप्तान आर्ची शिलर।
 
7 साल के लेग स्पिनर शिलर को मेलबोर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। आर्ची 3 महीने की उम्र से ही दिल की बीमारी से पीड़ित है और इस गंभीर बीमारी में वो 13 सर्जरी करवा चुका है। आर्ची 'मेक-ए-विश ऑस्ट्रेलिया फाउंडेशन' के आग्रह के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।  
आर्ची क्रिकेट फैन हैं और ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने का सपना देखते थे। आर्ची की ख्वाहिश टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बोल्ड करने की है। 
 
इसी माह एडिलेड ओवल में शिलर को टीम के साथ अभ्यास करने का भी मौका दिया गया था। शिलर बीमारी के कारण स्कूल नहीं जा पाता था जिससे उनके दोस्त नहीं बन सके, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करना उनका बचपन का सपना था।
 
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन के मुताबिक टीम प्रबंधन ने शिलर का सपना पूरा करने के लिए यह कदम उठाया है। शिलर से जब उसके पिता ने उससे पूछा था कि वह क्या करना चाहता है? तो उसने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करने की इच्छा जताई थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख