Asia Cup 2018 Final, IND vs BAN : 5 खास बातें जिन पर रहेगी नजर...

Webdunia
शुक्रवार, 28 सितम्बर 2018 (13:26 IST)
दुबई। क्रिकेटप्रेमियों को शुक्रवार शाम 5 बजे भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले एशिया कप फाइनल का बेसब्री से इंतजार है। बांग्लादेश ने जिस तरह बुधवार को पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, उसने सभी का दिल जीत लिया। बांग्लादेश टीम आज भी अपने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी, वहीं टीम इंडिया को विश्वास है कि वह आसानी से यह मैच जीत लेगी। आइए जानते हैं भारत-बांग्लादेश मैच से जुड़ी 5 खास बातें...


रोहित-धवन की धमाकेदार बल्लेबाजी : एशिया कप में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ने यहां हर मैच में टीम को बेहतरीन शुरुआत दी है। ऐसे में टीम इंडिया के फेंस को उम्मीद है कि यह दोनों आज भी जबरदस्त पारी खेलेंगे और टीम को मैच जिताने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। 
 
मुस्तिफजुर और बुमराह में कड़ा मुकाबला : बांग्लादेश के मुस्तिफजुर रहमान और भारत के जसप्रीत बुमराह के बीच एशिया कप में एक अनोखा मुकाबला चल रहा है। मुस्तिफजुर ने आठ विकेट लिए हैं, तो जसप्रीत बुमराह ने सात विकेट चटकाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि विकेटों की दौड़ में कौन बाजी मारता है।
 
मुश्फिकुर रहीम से टीम को बड़ी उम्मीद : बांग्लादेशी विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने टूर्नामेंट में अपनी टीम की तरफ से जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाए हैं। वे टूर्नामेंट में एक शतक भी लगा चुके हैं और एक बार शतक से मात्र एक रन दूर रह गए। आज फिर बांग्लादेश को अपने स्टार से बड़ी उम्मीदें हैं। 
 
जडेजा के सामने मौका : हार्दिक पांड्या के घायल होने के बाद टीम में आए ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने एशिया कप में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया है। 129 मैच खेल चुके जडेजा अपने 2000 वनडे रन से सिर्फ 61 रन दूर हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि वे क्या इस उपलब्धि को हासिल कर पाएंगे। 
 
बांग्लादेश को अब भी खिताब जीतने का इंतजार : बांग्लादेश की टीम 32 सालों में कभी कोई खिताबी मुकाबला नहीं जीत सकी है। हालांकि साल 2007 में विश्व कप से ठीक पहले बांग्लादेश ने बरमूडा और कनाडा की भागीदारी वाली ट्राई सीरीज को एंटिगा में जीतने का गौरव हासिल किया था, लेकिन तब भी फाइनल मुकाबला नहीं खेला गया था। अंकों के आधार पर बांग्लादेश को विजेता घोषित किया गया। आज बांग्लादेशी समर्थक चाहेंगे कि उनकी टीम यह खिताब हासिल करे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख