खिसियाने कंगारु नोच रहे खंभा, डीआरएस में निकाल रहे खामियां (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 28 दिसंबर 2020 (17:36 IST)
मेलबर्न:भारत के खिलाफ चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान टिम पेन के आउट होने से नाखुश ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने सोमवार को फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) में एकरूपता लागू करने की मांगी की।
 
मैच के तीसरे दिन रविन्द्र जडेजा की गेंद को विकेटकीपर ऋषभ पंत के द्वारा लपकने के बाद मैदानी अंपायर पॉल रीफेल के फैसले के खिलाफ भारतीय कप्तान ने डीआरएस लिया जिसके बाद तीसरे अंपायर पॉल विल्सन ने उन्हें आउट करार दिया।
<

#AUSvIND

Former international umpire Simon Taufel explains the protocol in giving Tim Paine out and how frames matter for Snicko.

: 7 Cricket pic.twitter.com/jZ7sN0U4wK

— The Field (@thefield_in) December 28, 2020 >
आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाते समय पेन भी इस फैसले से निराश दिखे। वेड ने इसकी तुलना रविवार को चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ इस्तेमाल किये गये ऑस्ट्रेलियाई डीआरएस से की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने जैसा देखा है यह कल की पहली गेंद की तरह है। तब हमने डीआरएस का इस्तेमाल किया था। मुझे लगता है वह पुजारा के खिलाफ था।’’
 
वेड ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ दोनों में मैंने जो देखा उसमें स्निको (आवाज नापने वाली मशीन) में एक जैसी चीज दिखाई दी लेकिन एक को आउट नहीं दिया गया जबकि दूसरे को दे दिया गया।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पुजारा के बल्ले से गेंद लगने की आवाज सुनी थी। मैं उस समय स्लिप में था। हमने और आपने आज जो मैदान में हुआ उसे भी देखा, ऐसे में या तो सभी को आउट दिया जाए या नहीं , इसमें एक समानता होना चाहिए।’’
 
श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में की दूसरी पारी में छह विकेट पर 133 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। टीम के पास दो रन की बढ़त और उसके चार विकेट बचे हुए है। हरफनमौला कैमरून ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिंस (नाबाद 15) क्रीज पर मौजूद है।
 
पारी में 137 गेंद में 40 रन बनाने वाले वेड ने टीम के बल्लेबाजों की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘ इस स्थिति के लिए हम खुद दोषी है। भारतीय टीम शुरुआत से ही दबाव बनाने में सफल रही है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमने भारतीय गेंदबाजों को थकाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं किया।’’ (भाषा)
Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

Rapid and Blitz 2024 : प्रज्ञानानंदा चौथे स्थान पर रहे, कार्लसन ने सुपरबेट टूर्नामेंट जीता

RCB के खिलाफ इस तरह हारी दिल्ली, प्लेऑफ की जंग हुई दिलचस्प

Gujarat Titans का करो या मरो मुकाबले में मजबूत KKR से सामना

पाटीदार और दयाल ने RCB को लगातार पांचवीं जीत दिलाई

पाटीदार का अर्धशतक, RCB ने दिल्ली को 188 रन का लक्ष्य दिया