ऑस्ट्रेलिया ने माइंड गेम में किया बदलाव, एडिलेड टेस्ट से पहले ऐसे फंसा भारत

Webdunia
सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (16:08 IST)
जब जब भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा होता था , मैदान पर पहुंचने से पहले  धमकियों के दौर शुरु हो जाते थे। मैक्ग्राथ कहते थे कि मैं सचिन का विकट लूंगा तो गेलेस्पी कहते थे मैं द्रविड़ का विकेट लूंगा। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ, आपको पता है क्यों ?
 
साल 2018 में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरु हुआ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से। जब भारतीय दल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर उतरा तो इतिहास में पहली बार मेहमान टीम को फेवरेट के तौर पर आंका गया। मतलब कागज पर भारत का पलड़ा भारी था।
 
सिर्फ कागज पर ही नहीं मैदान पर भी टीम इंडिया भारी रही और पहली बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से जीत का परचम लहरा दिया। वह तो गनीमत थी कि आखिरी टेस्ट बारिश से धुल गया नहीं तो भारत 3-1 से जीत की तैयारी में था।
 
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर और बाकी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस सीरीज से पहले किसी भी खिलाड़ी को चुनौती देना उचित नहीं समझा। उल्टा लैंगर ने तो कोहली की तारीफ के पुल बांध दिए। यही बाकियों ने भी किया।
 
इससे हुआ यह कि विराट कोहली थोड़े आत्मसंतुष्ट नजर आए। हालांकि उन्होंने 74 रनों की पारी खेली लेकिन उसमें कई बार वह बाल बाल बचे। 
 
ऐसा ही माइंड गेम पुजारा के लिए खेला गया। गौरतलब है कि पिछली सीरीज में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में खूंटा गाड दिया था। उनका विकेट लेना कंगारू गेंदबाजों के लिए टेढ़ी खीर हो गई थी। 
 
कोहली के बाद दूसरा निशाना पुजारा थे। पुजारा की भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने तारीफ की और उसका नतीजा पहले टेस्ट में दिख गया। दूसरी पारी में विकेट के पीछे जैसे पुजारा आउट हुए , लग गया था कि वह आत्मसंतुष्ट हो गए हैं।
 
अगला नाम था जसप्रीत बुमराह का , उनकी तारीफ करने का जिम्मा उठाया ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाला कप्तान एलन बॉडर ने । उन्होंने कहा कि बुमराह गेंदबाजी में भारत की रीढ़ है।हालांकि बुमराह उतने आत्म संतुष्ट नहीं हुए जितने कोहली और पुजारा हुए। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख