दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के 3 खिलाड़ी T20I सीरीज से बाहर

ओवेन, मॉरिस, शॉर्ट दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला से हुए बाहर

WD Sports Desk
गुरुवार, 14 अगस्त 2025 (13:15 IST)
AUSvsSA चोटिल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन, तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर हो गये है।दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिचेल ओवेन बल्लेबाजी के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजा की गेंद उनके हेलमेट पर लगने से चोटिल हो गये थे। हालांकि कंकशन टेस्ट के दौरान वह ठीक थे लेकिन बाद में उन्हें परेशानी महसूस हुई और अब वह टी-20 और एकदिवसीय दोनों सीरीज से बाहर हो गए हैं।

इसके अलावा तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और ऑलराउंडर मैट शॉर्ट भी अगले मंगलवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहेंगे। उनकी जगह आरोन हार्डी, कूपर कोनोली और मैट कुहनेमैन को टीम में शामिल किया गया है।

मॉरिस ने श्रृंखला की तैयारी के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी। वह आगे की जांच के लिए पर्थ लौट आए हैं और अब ऑस्ट्रेलिया ए के भारत दौरे के चार दिवसीय चरण में उनकी भागीदारी संदिग्ध हो सकती है।

इस बीच, शॉर्ट अभी भी वेस्टइंडीज में लगी साइड स्ट्रेन से उबर नहीं पाए हैं। उन्हें शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से बाहर कर दिया गया था, लेकिन अब वह किसी भी मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें चोट लगी थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Ro-Ko को वनडे विश्वकप 27 तक रोकने के पक्ष में नहीं BCCI , अब क्या होगा

आंकड़ों के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक रही INDvsENG सीरीज (Video)

घर गिरवी रखकर एवरेस्ट पर चढ़ा, अफसरों की 'अनदेखी' से शीर्ष खेल पुरस्कार से चूका पर्वतारोही पाटीदार

Bazball भारत और ऑस्ट्रेलिया के सामने सीरीज जिताने में अक्षम, मक्कलम ने माना

रोहित कोहली खेलेंगे शुभमन की कप्तानी में? या लेंगे संन्यास, है बहुत से सवाल

अगला लेख