दिल्ली से लखनऊ का सफर तय किया इंदौर के आवेश ने, बने सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

Webdunia
शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (23:12 IST)
इंदौर:इंदौर के दर्शक आईपीएल नीलामी में आवेश खान का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। चेन्नई और लखनऊ के बीच छिड़ी जंग तो मुंबई ने भी जल्द ही इस दौड़ में अपना नाम दर्ज कराया। 4 करोड़ के बाद मुंबई के मालिकों ने वॉर्म अप के बाद अपना हाथ खड़ा किया।

साढ़े आठ करोड़ के साथ बोली लखनऊ के पक्ष में थी जब पुरानी टीम दिल्ली ने एक बोली लगाई। आखिरकार आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने इंदौर के आवेश खान। 10 करोड़ देकर लखनऊ ने आवेश को अपना नया सुपर जायंट बनाया।आवेश ने के गौतम को पीछे छोड़ा जिन्हे सवा नौ करोड़ रुपये मिले थे।

इससे पहले लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले शाहरुख़ ख़ान आईपीएल 2022 की नीलामी में नौ करोड़ रुपये की कीमत मिली थी। लंबे-लंबे छक्के लगाने वाले शाहरुख़ खान के लिए बॉलीवुड किंग शाहरुख़ ख़ान की टीम केकेआर चेन्नई सुपर किंग्स से मुक़ाबला कर रही थी। सात करोड़ की बोली के साथ पंजाब किंग्स भी मैदान में उतरे लेकिन चेन्नई पीछे हटने के मूड में नहीं थी। शाहरुख़ ख़ान पिछले साल पंजाब किंग्स में थे और इस बार भी वह पंजाब के गबरू बने रहेंगे।

ऑलराउंडरों की सूची में पहला नाम था रियान पराग का। राजस्थान के लिए खेल चुके हैं। मध्य क्रम के धाकड़ बल्लेबाज़ की ज़रूरत है राजस्थान और गुजरात को। इसलिए दाम बढ़ता गया। अंततः रियान 3 करोड़ 80 लाख में रॉयल बने रहे। हरफ़नमौला अभिषेक शर्मा के लिए पंजाब और हैदराबाद के बीच टकराव था। लेकिन अंतिम समय पर गुजरात टाइटंस ने हैदराबाद का काम ख़राब करने का प्रयास किया और दाम को साढ़े छह करोड़ तक आगे बढ़ाया। आख़िरकार अभिषेक शर्मा सनराइज़र्स को मिल ही गए। पांडा नाम से मशहूर सरफ़राज़ ख़ान को 20 लाख में दिल्ली ने अपना खिलाड़ी बनाया।

शिवम मावी के लिए कोलकाता और बेंगलुरु के बीच हलचल हो रही थी। पिछले साल कोलकाता के लिए खेलते थे मावी और केकेआर को उन्हें दोबारा अपनी टीम में जोड़ने के लिए पंजाब और गुजरात का सामना करना पड़ा। यूपी के छोरे के लिए लखनऊ ने भी दिलचस्पी दिखाई लेकिन वह कोलकाता के हाथों से उन्हें छीन नहीं पाए।मावी सवा सात करोड़ में कोलकाता के नाइट बने रहे।

राहुल तेवतिया के लिए दक्षिण भारत की चेन्नई और बेंगलुरु में बीच हुई भिड़ंत हुई। गुजरात ने कहा कि हम भी अपना ज़ोर आज़मा लेते हैं और इस ऑलराउंडर के लिए साढ़े चार करोड़ से ऊपर की बोली लगाई। धीमी गति से ही सही लेकिन तेवतिया का दाम आगे बढ़ता गया । चेन्नई  पीछे हटी और नौ करोड़ में राहुल तेवतिया गुजरात के नए टाइटन बने । मावी की तरह नागरकोटी पर भी कोलकाता ने बड़ा दांव खेला लेकिन वह दिल्ली का मुक़ाबला नहीं कर पाए। नागरकोटी को दिल्ली के लिए 1 करोड़ 10 लाख में छोड़ना पड़ा।

ऑलराउंडर हरप्रीत बराड़ के लिए बेंगलुरु और पंजाब के बीच तालमेल में बोली लगाई जा रही थी। पिछले साल पंजाब के लिए खेलते हुए हरप्रीत ने बेंगलुरु को धराशाई किया था और अब बेंगलुरु उनके पीछे भाग रही थी। गुजरात ने भी उनमें रुचि दिखाई। लेकिन वह पंजाब को पछाड़ नहीं पाए। हरप्रीत अब पंजाब के लिए खेलेंगे 3 करोड़ 80 लाख में।

भारतीय अंडर-19 टीम के पूर्व कप्तान प्रियम गर्ग पर पुरानी टीम सनराइज़र्स ने लगाई शुरुआती बोली और उन्हें ब्रेस प्राइस में घर ले गए। कर्नाटका के पावर-हिटर अभिनव मनोहर सदारंगनी पर कई टीमों ने लगाई बोली। और इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ को 2 करोड़ 60 लाख में  गुजरात टाइटंस ने ख़रीदा। इसके बाद दक्षिण अफ़्रीका की अंडर-19 टीम के कप्तान डेवाल्ड ब्रेविस पर किंगस और सुपर किंग्स आमने-सामने हुई। ब्रेविस करोड़पति तो ज़रूर बन गए। बेबी एबीडी एक नहीं बल्कि तीन करोड़ लेकर मुंबई गए । दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख की बेस प्राइस पर अश्विन हेब्बार को ख़रीदा  तो वहीं अनमोलप्रीत सिंह को कोई ख़रीदार नहीं मिला।

कोलकाता नाइट राइडर्स के तगड़े बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी को सुमड़ी में ख़रीदना चाहते थे सुपर किंग्स लेकिन केकेआर इतनी आसानी से उन्हें जाने नहीं देना चाहती थी। एक मिनट में उनका दाम 40 लाख से 7 करोड़ तक पहुंच गया और हैदराबाद भी इस दौड़ में शामिल हो गई। राहुल त्रिपाठी साढ़े आठ करोड़ की क़ीमत पर सनराइज़र्स में शामिल हुए। वहीं सी हरि निशांत पर किसी ने बोली नहीं लगाई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

अंबाती रायडू की पीटरसन ने नेशनल टीवी पर की भारी बेइज्जती, रायडू फिर आए RCB Fans के घेरे में

Paris Olympics से पहले नीरज चोपड़ा हुए चोटिल, उठाया यह बड़ा कदम

पिछले 3 सीजन की आखिरी टीम सनराईजर्स हैदराबाद का सफर फाइनल में खत्म

अभिषेक शर्मा को बनाना स्विंग से बोल्ड करने वाली गेंद रही आईपीएल की सर्वश्रेष्ठ गेंद (Video)

T20I World Cup जीतने अमेरिका जा रहा हूं, कोलकाता की जीत के बाद रिंकू का बयान हुआ वायरल

अगला लेख