मेलबर्न के ऑपरेशन पर भारी छिंदवाड़ा की जड़ी-बूटी! बिस्तर से उठकर चल पड़े जयसूर्या

Webdunia
सोमवार, 31 मई 2021 (12:39 IST)
कोलम्बो: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी और विस्फोटक ओपनर सनत जयसूर्या ने अपने कमर एवं पैर में आई कुछ गंभीर बीमारियों के चलते बिस्तर पकड़ लिया था, यदि उनको थोड़ा बहुत चलना भी पड़ा तो बैशाखी का सहारा लेते थे। इस बीमारी के चलते जयसूर्या ने ऑस्ट्रेलिया (मेलबर्न) में न सिर्फ आपरेशन कराया अपितु श्रीलंका के कोलंबो स्थित नवलोक अस्पताल में भर्ती भी रहे। किन्तु इन्हें कहीं से भी राहत नहीं मिली।
 
जयसूर्या की इस हालत को देख भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूदीन ने आयुर्वेद जड़ी बूटियों से इलाज करने वाले डॉ. प्रकाश टाटा से एक बार इलाज कराने की सलाह दी।अजहरुद्दीन और जयसूर्या समकालीन खिलाड़ी है। विश्वकप 1996 के सेमीफाइनल में दोनों ही अपनी टीमों की ओर से आमने सामने खड़े थे।


अजहरूदीन की सलाह मान जयसूर्या मुम्बई आए एवं डॉ. टाटा के निवास स्थान पर गए और अपनी बीमारी से उन्हें अवगत कराया जिसके बाद डॉ. टाटा ने उनका परीक्षण किया और ठीक करने से संबंधित आश्वासन दिया।
 
 
डॉ टाटा भलीभांति इस बात को जानते थे, कि जयसूर्या इस बीमारी से निजात पाने आस्ट्रेलिया एवं श्रीलंका में इलाज करा चुके हैं। किन्तु उन्हें राहत नहीं मिल पाई है। जयसूर्या को वापिस श्रीलंका भेज दिया और ये पातालकोट के जंगलों में वैद्यराज माखन विश्वकर्मा के साथ। पतालकोट के घने जंगलों में गए और एक सप्ताह वहॉ रुककर जड़ी-बूटी तलाश की एवं वहां से जड़ी-बूटी निज निवास लाकर छिंदवाड़ा में दवाईयां बनाई। छिंदवाड़ा से 78 किलोमीटर दूर पातालकोट की घाटी विभिन्न जड़ी बूटियों से भरी हुई है। यहाँ औषिधीय गुण वाली कई ज्ञात और अज्ञात दुर्लभ जड़ी बूटियों का भंडार है।

 
89 वर्ग किलोमीटर में फैली पातालकोट की घाटी की धरातल 1700 फीट की गहराई में है। यहाँ की जटिलताओं का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहाँ सूर्य की किरणें दोपहर में पहुंचती हैं । इस विहंगम घाटी में गोंड और भारिया जनजाति निवास करते हैं।यहां के जनजाति अपने विशिष्ट प्रकार जड़ी बूटियों के जरिये असाध्य रोगों के इलाज के लिए भी जाने जाते हैं।
 
तो इस घाटी से जड़ी-बूटियों की आवश्यक दवाओं को एकत्रित कर डॉ. प्रकाश टाटा सहयोगीजन जय हो फाउंडेशन के अध्यक्ष तरूण तिवारी के साथ श्रीलंका रवाना हो गए। एवं श्रीलंका पहुंचने पश्चात जयसूर्या का इलाज प्रारंभ किया एवं महज 72 घण्टे का समय लिया एवं जयसूर्या को उनके पैरों पर खड़ा कर दिया।जो काम मेलबर्न मेलबर्न नहीं कर सका वो छिंदवाड़ा ने कर दिया।

वनडे क्रिकेट में आक्रमक शुरुआत की शुरुआत की थी जयसूर्या ने

अपने आक्रमक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सनत जयसूर्या ने बल्लेबाजी में नए नए रिकॉर्ड कायम किए थे। अगर यह कहा जाए कि वनडे में शुरु से ही तेजी से रन बनाने का चलन जयसूर्या ने शुरु किया तो गलत नहीं होगा। उन्होंने अपना सर्वाधिक 189 रनों का स्कोर भारत के विरुद्ध बनाया था। 
 
सनत जयसूर्या ने 445 वनडे मैचों में 32 की औसत से 13 हजार से ज्यादा रन बनाए। इसमें 28 शतक और 68 अर्धशतक शामिल थे। उन्होंने 1996 में श्रीलंका को विश्वकप जिताने में एक अहम भूमिका निभाई थी। 110 टेस्ट मैचों में उन्होंने 40 की औसत से 6973 रन बनाए जिसमें 14 शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे। 
 
गेंदबाजी में भी उन्होंने श्रीलंका के लिए समय समय पर योगदान दिया। वनडे में उन्होंने 323 विकेट और टेस्ट में 98 विकेट लिए हैं। (वेबदुनिया/वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख