पिछले 2 सालों में बाबर आजम ने इस मामले में छोड़ा है विराट कोहली को पीछे

Webdunia
मंगलवार, 8 जून 2021 (16:32 IST)
मौजूदा समय में क्रिकेट 3 फॉर्मेट में खेला जाता है और तीनों ही फॉर्मेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली का दबदबा देखने को मिलता है। मगर एक युवा बल्लेबाज है, जिसने उन्हें अब T20I क्रिकेट में पीछे छोड़ दिया है। हम यहां ऑलओवर T20I आंकड़ों की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि बात कुछ ऐसी है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 2019 से अब तक T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया है।
 
 
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा कप्तान बाबर आजम ने तीनों ही फॉर्मेट में पिछले कुछ सालों में काफी तरक्की की है। युवा बल्लेबाज ना केवल टेस्ट व वनडे बल्कि T20I क्रिकेट में भी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रहा है।
 
2019 से अब तक बाबर ने 26 पारियों में 1004 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक लगाए हैं, तो वहीं इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रनों का रहा। वह मौजूदा समय में 828 रेटिंग अंकों के साथ आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं।
 
विराट कोहली (टीम इंडिया)
 
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली T20I क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।वह इस फॉर्मेट में 52.6 के औसत 3159 रन बनाए हैं। लेकिन यदि आप 2019 से अब तक ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं, इसलिए उन्हें बाबर आजम ने रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।टी-20 रैंकिंग में भी विराट कोहली 762 अंको के साथ पांचवे स्थान पर काबिज हैं।
 
कोहली ने पिछले ढ़ाई सालों में 24 पारियों में 992 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94* रन बनाए हैं और 10 अर्धशतक बना चुके हैं। वैसे, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि पाकिस्तान, भारत की तुलना में ज्यादा T20I मुकाबले खेलते हैं।
 
पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड)
 
आयरलैंड क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। स्टर्लिंग भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक रहे है, जिन्होंने पिछले दो सालों में टी20 क्रिकेट में लगातार रनों का अंबार लगाया है।
 
स्टर्लिंग ने साल 2019 से अभी तक 26 T20I पारियों में 943 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक भी देखने को मिले है और उनका सबसे बढ़िया प्रदर्शन 95 देखने को मिला।
 
यह कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि पिछले दो से तीन सालों में पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड क्रिकेट टीम के बड़े खिलाड़ी बनकर सामने आये हैं और उन्होंने इस खेल के सभी फॉर्मेट में मैच जीताऊ प्रदर्शन भी किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

30 लाख में भी नहीं बिकने पर दुखी थे उर्विल जबकि पिछले साल 27 नवंबर को ही मारा था शतक

दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक ने बताया ऋषभ पंत को रिटेन नहीं करने की वजह

भाजपा सरकार ने रची मेरे खिलाफ साजिश, बजरंग पुनिया ने लगाया आरोप

ऑस्ट्रेलिया ए का यह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हुआ राष्ट्रीय टीम में शामिल

गावस्कर ने बताया कोहली को दूसरे मैच में किस बदलाव से मिली सफलता

अगला लेख