स्टोक्स के स्टंप्स की नहीं गिरी बेल्स, ऐसे जीवनदान से सबने पकड़ लिया सिर (वीडियो)

Webdunia
शुक्रवार, 7 जनवरी 2022 (13:31 IST)
सिडनी: बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टॉ ने चौथे एशेज टेस्ट के वर्षाबाधित तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के शुरूआती झटकों से इंग्लैंड को निकाला और चाय तक चार विकेट पर 135 रन तक पहुंचा दिया।इंग्लैंड अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 281 रन पीछे है।

स्टोक्स और बेयरस्टॉ ने 99 रन की साझेदारी की। स्टोक्स को दो बार जीवनदान मिले जब पैट कमिंस अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपकने से चूक गए और फिर पगबाधा के मैदानी अंपायर के फैसले पर रिव्यू लेकर वह कामयाब रहे।चाय के समय स्टोक्स 52 और बेयरस्टॉ 45 रन बनाकर खेल रहे थे।

स्टोक्स जब नौ रन पर थे तब कमिंस ने उनका रिटर्न कैच छोड़ा। अगर वह आउट हो जाते तो 50 रन से भी कम पर इंग्लैंड के पांच विकेट होते। इसके बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दिया गया लेकिन उन्होंने तुरंत रिव्यू लिया और कामयाब रहे।

यह वाक्या सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना। अंपायर ने जब अपनी उंगली उठाई तो स्टोक्स ने बिना कुछ सोचे इस निर्णय को रिव्यू कर लिया, उन्हें मालूम था कि गेंद उनके पैड पर नहीं लगी है।

रिव्यू का जब रीप्ले आया तो सबने दांतो तले उंगलिया चबा ली। स्टोक्स तो हंस पड़े। गेंद दरअसल ऑप स्टंप पर टकराकर पीछे गई थी। लेकिन आवाज इतनी जोर से आई थी कि अंपायर ने अपनी उंगली उठा दी थी।

ALSO READ: बारिश ने ऐसे फेरा टीम इंडिया की जीत के प्लान पर पानी

स्टंप्स पर गेंद लगने के बाद बेल्स गिरी भी नहीं थी इस कारण स्टोक्स को बोल्ड आउट भी नहीं माना जा सकता था।यह नजारा देखकर कमेंटेटर्स ने कहा कि यकीन नहीं होता कि गेंद स्टंप्स पर इतने जोर से लगे और गिल्लियां ना गिरे।

दरअसल यह पहला मौका नहीं है जब क्रिकेट के मैदान पर ऐसा हुआ हो। कभी कभार स्टंप्स पर गेंद हल्के से लगने पर बेल्स नहीं गिरती लेकिन कुछ मौकों पर ऐसा देखा गया है कि जोर से गेंद लगने के बाद भी गिल्लियां नीचे नहीं गिरती।

अपने कल के स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाये। बारिश के कारण खेल 90 मिनट विलंब से शुरू हुआ और मिशेल स्टार्क तथा स्कॉट बोलैंड ने इंग्लैंड की पारी की कमर तोड़ दी। लंच से ठीक पहले डेविड मलान को कैमरन ग्रीन ने स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवाया।

इससे पहले हसीब हमीद जब दो रन पर थे तो मिशेल स्टार्क के दूसरे ओवर में विकेटकीपर एलेक्स कारी ने उन्हें जीवनदान दिया। हमीद हालांकि इसका फायदा नहीं उठा सके और अगले ओवर में ही स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेजा।

जाक क्रॉली (18) को बोलैंड ने आउट किया और अगले ओवर में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनका शिकार हुए जिन्होंने स्लिप में कैच थमाया। मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में सात रन देकर छह विकेट लेने वाले बोलैंड ने चार ओवर में कोई भी रन दिये बिना दो विकेट लिये।

बारिश के बावजूद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड शुक्रवार को गुलाबी रंग में रंगा था। पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा के चैरिटी फाउंडेशन के लिये सिडनी टेस्ट का तीसरा दिन ‘ गुलाबी ’ होता है। पिछले 14 साल से यह परंपरा चली आ रही है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

कोहली समेत क्रिकेट जगत के सितारों ने सुनील के संन्यास पर कहा "Legend"

अगला लेख