बांग्लादेश ने दूसरे टी 20 में विंडीज को 12 रन से हराया

Webdunia
रविवार, 5 अगस्त 2018 (11:08 IST)
लाडरहिल (अमेरिका)। कप्तान शाकिब अल हसन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां विंडीज को 12 रनों से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।
 
तमीम इकबाल ने सर्वाधिक 74 जबकि साकिब ने 60 रनों की पारी खेली जिससे बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों पर 171 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। साकिब ने इसके बाद गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। नजमुल इस्लाम (28 रन पर 3 विकेट) और मुस्तफिजुर रहमान (50 रन पर 3 विकेट) ने भी 3-3 विकेट हासिल किए जिससे विंडीज की टीम 9 विकेट पर 159 रन ही बना सकी।
 
बाएं हाथ के स्पिनर नजमुल के पारी के अंतिम ओवर में विंडीज को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी लेकिन इस ओवर में सिर्फ 2 रन बने। बांग्लादेश ने इसके साथ ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में लगातार 5 हार के क्रम को भी तोड़ दिया जिसकी शुरुआती मार्च में कोलंबो में भारत के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में हार के साथ हुई थी।
 
इससे पहले बांग्लादेश ने अपने 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की बदौलत अच्छा स्कोर खड़ा किया। तमीम ने 74 गेंद की पारी के दौरान 44 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 6 चौके मारे। शाकिब ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 1 छक्का और 9 चौके मारे। स्पिनर एश्ले नर्स (25 रन पर 2 विकेट) ने विंडीज को एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाते हुए 2 विकेट जल्दी हासिल किए। कीमो पाल (39 रन पर 2 विकेट) ने इसके बाद सौम्य सरकार को पैवेलियन भेजकर 8वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट पर 48 रन किया।
 
शाकिब और तमीम ने इसके बाद 8.2 ओवरों में चौथे विकेट के लिए 90 रन जोड़कर पारी को संवारा। लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और सलामी बल्लेबाज आन्द्रे फ्लेचर (43) और रोवमैन पावेल (43) की उम्दा पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

ब्रिटेन में चुनाव लड़ेंगे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर

T20 World Cup : इस वजह से नहीं बना सके रिंकू सिंह टीम में जगह

IPL 2024 : हर्षित राणा पर लगा बैन, हरकत वापस दोहराने की मिली सजा

T20 World Cup : रिंकू सिंह का क्या था कसूर? हार्दिक पर क्यों मेहरबान चयनकर्ता?

IPL 2024 MI vs LSG: लखनऊ ने मुबंई को 4 विकेटों से हराया

अगला लेख