पिछले 16 वनडे में दसवीं बार 50 ओवर नहीं खेल सकी वेस्टइंडीज, वनडे विश्वकप क्वालिफिकेशन पर भी मंडरा रहा है खतरा

Webdunia
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (19:26 IST)
पहले 2 वनडे विश्वकप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम की मौजूदा हालत काफी खस्ता है। टीम के बल्लेबाजों में निरंतरता की कमी है और गेंदबाजों में अनुशासन की। यही कारण है कि टीम लगातार वनडे रैंकिंग में खिसकती जा रही है।

वेस्टइंडीज की मौजूदा रैंकिंग बांग्लादेश से भी नीचे है और वह 84 रेटिंग अंको के साथ आठवें स्थान पर है। इसका एक कारण है बल्लेबाजी क्रम का लगातार ध्वस्त होना। वेस्टइंडीज टीम पिछले 16 मैचों में दसवीं बार 50 ओवर पूरे नहीं खेल सकी जबकि उसके पास डेरेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, होल्डर, शाइ होप और निकोलस पूरन जैसे बल्लेबाज हैं।

भारत के खिलाफ पहले एक दिवसीय मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के हरफनमौला जैसन होल्डर ने कहा कि बाकी दोनों मैचों में उनके बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।पहले वनडे में ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने टीम को 91-7 की मुश्किल स्थिति से निकाला था। उन्होंने 4 छक्के लगाकर 57 रनों की बहूमूल्य पारी खेल इंडीज को शर्मसार होने से बचाया था।

ALSO READ: डेब्यू में दीपक हुड्डा ने दिखाए हाथ और दे दिया चयनकर्ताओं को सिर दर्द

वेस्टइंडीज की टीम एक बार फिर पूरे 50 ओवर नहीं खेल सकी और 43 . 5 ओवर में 176 रन पर आउट हो गई। भारत ने यह मैच छह विकेट से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत बना ली।

होल्डर ने मैच के बाद कहा ,‘‘ हमें अपने विकेट की अहमियत समझनी होगी। हमने आसानी से विकेट गंवाये। शुरूआत में बल्लेबाजी के लिये पिच कठिन थी लेकिन हमें बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत थी।’’होल्डर ने कहा ,‘‘ हमारे शीर्षक्रम को डटकर बल्लेबाजी करनी होगी। उन्हें अपने विकेट का महत्व समझना होगा।’’

हमें और अधिक रन बनाने चाहिये: अल्जारी जोसेफ

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने रविवार को कहा कि उनकी टीम को भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में और अधिक रन बनाने चाहिए थे।

जोसेफ ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुझे लगता है, हमें थोड़ा और रन बनाने की जरूरत थी। उस विकेट पर शायद 240-250 रन अधिक चुनौतीपूर्ण स्कोर होता, लेकिन यह यहां पहला मैच है और हमारे पास श्रृंखला में दो और मैच बाकी हैं।’उन्होंने कहा, ‘‘हम वापस जाकर अपनी योजना पर फिर से काम करेंगे।’’
Koo App
भारत ने अपने 1000वें एकदिवसीय मैच में युजवेन्द्र चहल (49 रन पर चार विकेट) और वाशिंगटन सुंदर (30 रन पर तीन विकेट) की शानदार स्पिन गेंदबाजी के बाद नये कप्तान रोहित शर्मा (51 गेंद में 60 रन) की अगुवाई में जीत के लिए मिले 177 रन के लक्ष्य को 28 ओवर में हासिल कर लिया।

मैच में 45 रन देकर दो विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज जोसेफ ने कहा, ‘‘ यह काफी मुश्किल था, यह काफी धीमा विकेट (पिच) था, जो स्पिन के अनुकूल था। यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मददगार नहीं था, लेकिन मैंने सिर्फ अपनी ओर से पूरी कोशिश की और टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ किया।’

घरेलू मैदान पर ही आयरलैंड से भी वनडे सीरीज हार बैठी थी इंडीज

इस साल की पहली सीरीज में ही आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हरा दिया था। आयरलैंड वैसे तो कई मौकों पर उलटफेर करती रही है लेकिन यह सीरीज जीत उसे बड़ी टीमों के साथ लड़ने का हौसला देगी। हैरत की बात यह है कि यह सीरीज वेस्टइंडीज में ही खेली जा रही थी।

क्या विश्वकप 2023 भी खेल पाएगी वेस्टइंडीज

वनडे रैंकिंग की तरह ही एकदिवसीय वनडे सुपर लीग में भी वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर है। गौरतलब है कि साल 2023 में भारत में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए चयन का फैसला सुपर लीग से हो रहा है। जो भी वनडे सीरीज खेली जा रही है वह सुपर लीग के अंतर्गत खेली जा रही है। अंत में टॉप 10 टीमों को ही वनडे विश्वकप का टिकट मिलेगा। अगर हालात ऐसे ही रहे तो हो सकता है वेस्टइंडीज वनडे विश्वकप 2023 के लिए क्वालिफाय भी नहीं कर पाए।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली की जूडोका तूलिका मान ने पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया

कागज पर मजबूत दक्षिण अफ्रीका पर क्या Choking से बच पाएगी अफगानिस्तान के खिलाफ?

रिलायंस फाउंडेशन बनाएगा पेरिस ओलंपिक में देश का पहला ‘इंडिया हाउस’

ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा, सेमीफाइनल में ना ऑस्ट्रेलिया ना कैरिबिया

ओडिशा के फुटबॉलर की मौत, मैच खेलते वक्त आया हार्ट अटैक

अगला लेख