England की 'Bazball approach' पड़ी Ben Stokes पर भारी, Australia ने जीता Ashes का पहला टेस्ट

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2023 (15:21 IST)
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इंग्लैंड (England) को Edgbaston में 2 विकटों से हरा कर अपने उस डर को समाप्त कर दिया है जो 2005 से उन्हें डरा रहा था जब इंग्लैंड ने उसी स्थान पर ऑस्ट्रेलिया को केवल 2 रनों से हराया था। एशेज (Ashes) 2023 का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला गया था जहां इंग्लैंड ने 'Bazball' नामक टेस्ट क्रिकेट के एक नए दृष्टिकोण को अपनाया था, लेकिन यह दृष्टिकोण उन पर उल्टा पड़ता दिखाई दिया और हार के बाद क्रिकेट फेन्स ने उनके इस नए दृष्टिकोण जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में नियमित अंतराल से विकेट गिरते रहे और ऑस्ट्रेलिया 209/7 पर थी जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Pat Cummins ने क्रीज पर Alex Carey को ज्वाइन किया था। एलेक्स का विकेट गिरने के बाद बात आ गई थी कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर Nathan Lyon पर। ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया के Tailenders टारगेट तक पहुंचने में नाकामयाब रहेंगे लेकिन फिर कमान संभाली कप्तान पैट कम्मिंस ने और चार चोक्के और दो छक्कों की मदद से 44 रन नाबाद स्कोर कर अपनी टीम को 2 विकटों से यह ऐतिहासिक जीत प्राप्त करवाई।  

हालांकि कप्तान Benstokes को अपने इस दृष्टिकोण पर कोई पछतावा नहीं था। मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं अपने क्रिकेट के बारे में जिस तरह से चला हूं, उसे बदलने नहीं जा रहा हूं क्योंकि यह एशेज है।" "कौन जानता है? हम अतिरिक्त 40 रन बना सकते थे या दो गेंदों में दो विकेट गंवा सकते थे।
“मैं ऐसा कप्तान नहीं हूं जो अगर-मगर से चले।"

ऑस्ट्रेलिया की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान Pat Cummins की काफी सराहना की गई। जब कुछ ही विकेट हाथ में थे और खेल इंग्लैंड के पाले में जाता  दिखाई दे रहा था, पैट ने अपनी टीम को स्मार्ट गेम खेल कर और शांत रहकर जीत के पास पहुंचाया। उन्होंने पहली पारी में 38 रन बनाए, दूसरी पारी में 4 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 44* रन बनाकर अपनी टीम को जीताया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख