कोरोना वायरस के कारण BCCI के कार्यालय बंद, घर से काम करेंगे कर्मचारी

Webdunia
बुधवार, 18 मार्च 2020 (18:33 IST)
मुंबई। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने कार्यालयों को बंद कर दिया है और अपने कर्मचारियों को घर पर काम करने के लिए कहा है। 
 
बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आईपीएल का 13वां सत्र 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। इसके अलावा उसने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भी स्थगित कर दी थी। बीसीआई ने कोरोना के कारण अपने सभी घरेलू टूर्नामेंटों को भी फिलहाल रोक दिया है। 
 
बीसीसीआई ने कहा, 'हमने अपने कर्मचारियों से कहा है कि वानखेड़े स्टेडियम में स्थित मुख्यालय को कोरोना वायरस के कारण बंद किया जाना बेहतर रहेगा। इसलिए सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी जाती है। हालांकि अगर कोई कर्मचारी दफ्तर आना चाहता है तो वह आ सकता है।' 
 
इस बीच बेंग्लुरु में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने भी अपने जोनल शिविरों को बंद कर दिया है। हालांकि यहां रिहैबिलिटेशन जारी है। इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों ने भी अपने शिविरों को स्थगित कर दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या

अगला लेख