Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

world cup के हीरो बेन स्टोक्स को मिल सकती है ‘नाइटहुड’ की उपाधि

हमें फॉलो करें world cup के हीरो बेन स्टोक्स को मिल सकती है ‘नाइटहुड’ की उपाधि
, मंगलवार, 16 जुलाई 2019 (22:57 IST)
लंदन। इंग्लैंड की विश्व कप जीत के नायक बेन स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित किया जा सकता है। 
 
स्टोक्स ने 98 गेंदों पर नाबाद 84 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड लार्ड्स में रविवार को खेले गए फाइनल को 'टाई' कराने में सफल रहा। इसके बाद स्टोक्स ने 'सुपर ओवर' में भी 8 रन बनाए। सुपर ओवर भी टाई छूटा था और इंग्लैंड अधिक ‘बाउंड्री’ लगाने के कारण चैंपियन बन गया। 
 
स्टोक्स के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन से ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के 2 दावेदार बोरिस जॉनसन और जेरेमी हंट काफी प्रभावित हुए।
 
ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे की जगह लेने के दावेदारों में सबसे आगे चल रहे जॉनसन और हंट से ‘हां और न’ से जुड़े सवाल किए गए। इसका आयोजन ‘द सन’ और ‘टॉक रेडियो’ ने किया था। 
 
जॉनसन से पूछा गया क्या स्टोक्स नाइटहुड के हकदार हैं? उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर। मेरा जवाब हां है।’ जब हंट से यही सवाल किया गया, तो उनका जवाब था, ‘निश्चित तौर पर।’ 
 
अब तक इंग्लैंड के 11 क्रिकेटरों को क्रिकेट में उनकी सेवाओं के लिए ‘नाइटहुड’ की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है। इनमें आखिरी पूर्व टेस्ट कप्तान एलिस्टेयर कुक थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'गुरु पूर्णिमा' पर कोच आचरेकर को याद किया तेंदुलकर, कांबली ने