पिता की बरसी पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर वापसी की बेन स्टोक्स ने, लेकिन नहीं चला बल्ला

Webdunia
बुधवार, 8 दिसंबर 2021 (12:40 IST)
बेन स्टोक्स लंबे समय से मानसिक स्वास्थय का हवाला देकर किसी भी तरह के क्रिकेट से दूर रहे हैं। आज ऐशेज में लगभग 6 महीने बाद वह क्रिकेट के मैदान पर वापस लौटे। इससे पहले वह पूरे भारत दौरे पर शामिल थे जिसमें उनको टेस्ट वनडे और टी-20 टीम में जगह दी गई थी।

टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार बेन स्टोक्स ने पिछले साल आज ही के दिन अपने पिता को खोया था। यही कारण था कि वह आईपीएल 2020 में भी देर से अपनी टीम के लिए जुड़े थे। बेन स्टोक्स के पिता न्यूजीलैंड के नागरिक थे जो एक रग्बी खिलाड़ी थे।

स्टोक्स के पिता का कैप नंबर 568 था। यह नंबर एक ब्लैक बैंड पर लिखकर वह आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। लेकिन ऐसे भावुक पल में वह कुछ खास नहीं कर पाए और ऑस्ट्रेलिया के नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस का पहला शिकार बने।

पिछले ऐशेज में बेन स्टोक्स ने खेली थी ऐतिहासिक पारी
 
2019 में इंग्लैंड को विश्व विजेता बनाने के बाद भी बेन स्टोक्स ने हार नहीं मानी थी और अपनी जबरदस्त फॉर्म को बरकरार रखा था। विश्व कप के ठीक बाद एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने एक ऐसी पारी खेली थी जो हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी।
 
लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का तीसरा मुकाबला खेला गया था, जहां इंग्लैंड के सामने मुकाबला जीतने के लिए कंगारू टीम ने 359 रनों का लक्ष्य रखा था।इंग्लैंड ने अपने 9 विकेट 286 के स्कोर पर गवां दिए थे और हार टीम के सिर पर मंडरा रही थी, लेकिन स्टोक्स को कुछ ओर ही मंजूर था।
 
बेन स्टोक्स ने नंबर 11 के खिलाड़ी जैक लीच के साथ मिलकार नाबाद 76 रनों कि साझेदारी बनाकर इंग्लैंड को एक हारा हुआ मुकाबला जीता दिया। इंग्लैंड की इस नायाब जीत में स्टोक्स ने 219 गेंदों का सामना करते हुए 135 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

अभी तक का करियर क्या कहता है
 
अभी तक बेन स्टोक्स ने 71 टेस्ट मैचों में 37.05 की औसत के साथ (4631 रन और 163 विकेट) चटकाए है, जबकि 98 वनडे मैचों में उनके खाते में 40.83 की औसत के साथ (2817 रन और 74 विकेट) दर्ज है। 34 टी-20 आई मैचों में उन्होंने 136.84 के स्ट्राइक रेट के साथ (442 रन और 19 विकेट) हासिल किए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

राजस्थानी गेंदबाजी के आगे सुस्त हुई हैदराबादी बल्लेबाजी, बन पाए 175 रन

IPL 2024 राजस्थान ने टॉस जीतकर हैदराबाद के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

MS Dhoni अगले सीजन में लौट सकते हैं मैदान पर, कैफ ने बताया यह कारण

T20I World Cup के ब्रांड एंबेसेडर बने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी

T20I World Cup के लिए सुनील नारायण का इंतजार अब तक कर रही है वेस्टइंडीज

अगला लेख