भुवनेश्वर के लिए चुनौती होगी कूकाबूरा गेंद से गेंदबाजी करना

Bhuvneshwar Kumar
Webdunia
रविवार, 31 दिसंबर 2017 (20:10 IST)
केपटाउन। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में ‘अतिरिक्त उछाल’ मिलना अच्छा बदलाव है लेकिन लाल कूकाबूरा गेंद से गेंदबाजी करना चुनौतीपूर्ण होगा। कल दो शिफ्ट में हुए शुरूआती अभ्यास सत्र के बाद भारतीय टीम ने आज वेस्टर्न प्रोविंस क्रिकेट क्लब में हवा और नमी भरे मौसम के कारण इंडोर अभ्यास किया।

भारतीय तेज गेंदबाजों का अभी तक ध्यान कई लंबे स्पैल गेंदबाजी पर लगा हुआ है क्योंकि पांच जनवरी से न्यूलैंड्स में शुरू होने वाले पहले टेस्ट के बाद से उन्हें पूरी सीरीज में लंबे स्पैल में गेंदबाजी करनी होगी। भुवनेश्वर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘जब आप दक्षिण अफ्रीका का दौरा करते हो तो आपके दिमाग में सबसे पहली चीज आती है ‘उछाल भरा विकेट’।

लेकिन फिर भी यह निश्चित नहीं होता कि आपको मैच में किस तरह की पिच मिलेगी।’ जहां बल्लेबाजों को उछाल भरी पिच पर अनुकूलित होने में दिक्कत होगी तो गेंदबाजों को कूकाबूरा से गेंदबाजी करने में सामंजस्य बिठाना होगा। भुवनेश्वर ने कहा, ‘जब बल्लेबाजों की बात होती है तो उछाल से निपटना काफी अहम है लेकिन गेंदबाजों के लिए भी यह महत्वपूर्ण होता है।

कूकाबूरा से गेंदबाजी करना सबसे कठिन है। 25-30 ओवर के बाद यह ज्यादा कुछ नहीं करती, इसलिए हम इस तरह के हालात के अनुसार तैयारी की कोशिश कर रहे हैं।’भुवनेश्वर ने कहा कि तेज गेंदबाजी आक्रमण ने अभी मैच के लिए रणनीति बनाना शुरू नहीं किया है और उनका ध्यान लंबे स्पैल की गेंदबाजी करने पर लगा हुआ है। इस स्विंग विशेषज्ञ गेंदबाज ने कहा, ‘हमने अभी तक योजना के बारे में बात नहीं की है।

ध्यान सिर्फ बेसिक्स पर लगा हुआ है। हो सकता है पहले टेस्ट के शुरू होने से दो दिन पहले हम ऐसा करेंगे। हम देखेंगे कि बल्लेबाजों के अनुसार कैसे रणनीति बनाएं।’

भुवनेश्वर ने कहा, ‘कल, हमने टेस्ट की लय में आने के लिए दो अभ्यास सत्र किए। टेस्ट मैच में छह घंटे का खेल होगा इसलिए हमने दो बार गेंदबाजी की। हम चाहते थे जहां तक संभव हो लंबे समय तक गेंदबाजी करें।’ भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है लेकिन पिछले दो वर्षों से टीम काफी अच्छा खेल रही है और इस दौरान उसने दोबारा नंबर एक रैंकिंग भी हासिल की।

भुवनेश्वर को लगता है कि मौजूदा फार्म से उनकी टीम के पास दक्षिण अफ्रीका में अपना रिकॉर्ड सुधारने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ‘हर कोई आत्मविश्वास से भरा है। हम जानते हैं कि हमारे पास दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने का बढ़िया मौका है लेकिन ऐसा करने के लिए हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा। हमने पिछले दो वर्षों में काफी अच्छा किया है और हमें पूरा भरोसा है कि हम इन हालात में अच्छा करेंगे।’(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]

अगला लेख