बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

कृति शर्मा
बुधवार, 27 नवंबर 2024 (16:34 IST)
Harsh Goenka Comment on Meme : आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने केएल राहुल (KL Rahul) को रिलीज़ कर दिया था और ऑक्शन के दौरान भी उनपर बोली नहीं लगाई, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ में ख़रीदा, वहीँ पूर्व दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ में ख़रीदा, ऋषभ इसी के साथ IPL के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने।

इसी बीच लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) के बड़े भाई हर्ष गोयनका का एक कमेंट वायरल हो गया है जो उन्होंने संजीव गोयनका और केेल राहुल को लेकर एक मीम पर किया।
 
एक वायरल मीम में केएल राहुल पंत को एलएसजी में शामिल होने पर एक सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें फोटो को कैप्शन दिया गया है "देख भाई, कंपनी अच्छी है, Pay अच्छा है, पर बॉस बहुत टॉक्सिक है।" इसी मीम पर हर्ष गोयनका ने एक इमोजी बनाकर कमेंट किया और कुछ ही देर में उनका कमेंट वायरल हो गया। 
< — Harsh Goenka (@hvgoenka) November 24, 2024 >
ALSO READ: IPL Mega Auction में नहीं खरीदने पर शाहरुख खान की टीम पर भड़की नितीश राणा की पत्नी

यह पोस्ट 2024 में SRH से हारने के बाद KL Rahul और Sanjiv Goenka के बीच तीखी बातचीत की और इशारा करता है। यह घटना लखनऊ के हैदराबाद से 10 विकेट की हार के बाद की है, जिसने 9.4 ओवर के भीतर 166 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।

उसके बाद फैंस ने अनुमान लगाया था कि दोनों के बीच जरूर मतभेद है। उनका यह वीडियो वायरल हो गया था जिसने बाद में संजीव को एक बयान देने के लिए मजबूर दिया था। उन्होंने बयान में कहा था "मैं अटकलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। मैं बस इतना कहूंगा कि केएल राहुल परिवार हैं।"

<

Sanjeev Goenka invited KL Rahul to his home for dinner.

- Both hugged each other.  pic.twitter.com/Zq2JV8ow5l

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2024 >
राहुल ने हाल ही में इस घटना पर स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा “खेल के बाद मैदान पर जो कुछ भी हुआ वह उसका हिस्सा बनने के लिए सबसे अच्छी बात नहीं थी या ऐसा कुछ नहीं था जिसे कोई भी क्रिकेट के मैदान पर देखना चाहता हो। तो हाँ, मुझे लगता है कि इसका असर पूरे समूह पर पड़ा,'' 

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग

10 साल बाद आज उस ही मैदान पर उतरे सीन अबॉट, आंखे हुई नम

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा

पृथ्वी को पाताल में चले गए करियर को खींचने के लिए लगाना होगा एड़ी चोटी का जोर

वेंकटेश को टीम में रखना हमारी प्राथमिकता में शामिल था इसलिए पूरा जोर लगा दिया: ब्रावो