फॉलोआन बचाने के बाद गाबा पर बालकनी में भारतीय खिलाड़ियों का जश्न क्या सही था?

फोलोऑन बचने पर जश्न की आई मिश्रित प्रतिक्रियाएं

WD Sports Desk
बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (13:30 IST)
INDvsAUS आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन फॉलोआन बचाने के बाद ड्रेसिंग रूम में भारतीय खिलाड़ियों के जश्न पर मौजूदा और पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने हैरानी जताई है।आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने आखिरी विकेट के लिये 47 रन की साझेदारी करके भारत को फॉलोआन से बचाया।

आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा ,‘‘ हमने खेल के बाद इस पर बात की और हम उनके जश्न से हैरान थे , खासकर मैच में हमारे प्रदर्शन को देखते हुए। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व ह ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि मैच में अपनी स्थिति को लेकर वह संतुष्ट थे।’’

पूर्व क्रिकेटर ब्राड हाडिन ने कहा ,‘‘ मैं यह देखकर हैरान रह गया। उन्होंने फॉलोआन ही बचाया था और मैच में काफी कुछ होना बाकी था।’’पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा ,‘‘ मुझे याद है कि 2005 में इंग्लैंड ने भी ऐसा ही कहा था जब हम ड्रॉ के लिये खेल रहे थे और हमने थोड़ी खुशी जताई थी।’’

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच मजबूत साझेदारी ने फॉलोऑन देने की उनकी योजना को विफल कर दिया।

 विटोरी ने पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी घोषित नहीं करने के फैसले का भी बचाव किया। तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया।

लोकेश राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके फॉलोऑन टालकर भारत को शर्मनाक स्थिति से बचा लिया।

 विटोरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैच से परिणाम हासिल करने का एकमात्र तरीका फॉलोऑन के लिए मजबूर करना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आखिरी विकेट हासिल करने की बेताबी दिखायी। जब जडेजा आउट हुए तो हमने सोचा कि हमारे पास वास्तव में अच्छा मौका है लेकिन बुमराह और आकाश दीप ने वास्तव में संघर्षपूर्ण साझेदारी थी।’’न्यूजीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस मैच में दुर्भाग्य से काफी समय बर्बाद हो गया है और इसने चीजों को मुश्किल बना दिया ।’’

 ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप जब क्रीज पर आये तब भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन था और टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए और 33 रन की जरूरत थी। उन्होंने बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को हताश किया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 252 रन बना लिये हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित इस मैच के दूसरे दिन तक सात विकेट पर 405 रन बना लिये थे लेकिन टीम ने पारी घोषित किये बिना तीसरे दिन भी खेलना जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमटी थी।

विटोरी से जब पूछा गया कि क्या टीम ने पारी घोषित करने में देरी की तो उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। हम जानते है कि इस खेल में पहली पारी के रन बेहद महत्वपूर्ण होंगे।’’उन्होंने कहा, ‘‘आप वास्तव में मौसम के लिए योजना नहीं बना सकते हैं। हमने ऐसे दिन भी देखे है जब मौसम पूर्वानुमान से अलग होता है।’’

ऑस्ट्रेलिया को  तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा। हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए।

विटोरी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक को खोने से ऑस्ट्रेलिया की योजना पर असर पड़ा, लेकिन बारिश के कारण मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी जोड़ी को विश्राम का मौका मिल गया और उन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा।

विटोरी ने कहा, ‘‘ अगर यह पूरे 90 ओवर का खेल होता तो परेशानी हो सकती थी लेकिन बारिश के कारण मार्श और कमिंस को विश्राम का मौका मिल गया। टीम में नाथन लियोन की मौजूदगी इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में मदद करती है।’’(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

भारतीय कुश्ती के लिये निराशाजनक रहा साल 2024, ओलंपिक में टूटा विनेश का दिल

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले खो-खो विश्व कप में हिस्सा लेने की पुष्टि की

रोहित शर्मा रिटायरमेंट लो, लगातार फ्लॉप देख कप्तान साहब की सोशल मीडिया पर फैंस ने ली क्लास

सभी देखें

नवीनतम

रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुए इमोशनल [Video]

Gabba Test : बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, तीसरा मैच हुआ ड्रॉ

आस्ट्रेलिया ने पारी की घोषणा का साहसिक फैसला लिया, भारत को 275 रन का लक्ष्य

जोश हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से हुए बाहर

क्या गंभीर और नायर भारतीय बल्लेबाजों को तकनीकी खामियों से छुटकारा दिला सकतें है?

अगला लेख