जीत के बाद चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को मिली खुशखबरी, यह अनुभवी ऑलराउंडर हुआ फिट

Webdunia
मंगलवार, 31 अगस्त 2021 (10:46 IST)
लंदन: भारत के खिलाफ दो सितंबर को ओवल में चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने इंग्लैंड टीम में वापसी की है।

वोक्स के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वह जोस बटलर की जगह लेंगे जो अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते चौथे टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। दरअसल 2020 में इंग्लैंड के ‘ प्लेयर ऑफ द ईयर ’ रहे वोक्स ने ईसीबी की रेस्ट एंड रोटेशन पॉलिसी के संयोजन और अपनी एड़ी की चोट के कारण 12 महीने से अधिक समय से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।


बटलर की जगह बेयरस्टो करेंगे कीपिंग

सिल्वरवुड ने पुष्टि की है कि बटलर की गैर मौजूदगी में जॉनी बेयरस्टो ओवल में विकेटकीपिंग करेंगे, हालांकि इंग्लैंड ने विकेटकीपर बल्लेबाज बिलिंग्स को भी टीम में शामिल किया है, जिन्होंने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है। किसी खिलाड़ी के चोटिल या बीमार होने की स्थिति के मद्देनजर उन्हें टीम में बैक-अप खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। बहरहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बटलर शुक्रवार 10 सितंबर से अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे या नहीं।

मार्क वुड के फिट होने की उम्मीद

इस बीच तेज गेंदबाज मार्क वुड के चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान उनके कंधे में खिंचाव आ गया था। कोच ने इस बारे में कहा, “ मार्क वुड दाहिने कंधे की चोट से अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं। उन्होंने हमारे गेंदबाजी कोच जॉन लुईस के साथ हेडिंग्ले में आखिरी दिन बीच में गेंदबाजी की और गेंदबाजी स्पेल के दौरान दर्द से छुटकारा पाया। इस शृंखला में पहली बार हमारे गेंदबाजी खेमे में कई विकल्प होना सुखद है, क्योंकि हम श्रृंखला के अंतिम चरणों में पहुंच रहे हैं। ”

कौन हटेगा वोक्स की जगह

क्रिस वोक्स बेन स्टोक्स से एक स्तर कम के खिलाड़ी है। लेकिन जो रूट की उन्हें इस सीरीज में सबसे ज्यादा जरूरत थी। वह तो भला हो लीड्स टेस्ट इंग्लैंड जीत गई। अगर वोक्स को खिलाना है तो जीती हुई टीम के साथ छेड़छाड़ करनी होगी। ऐसे में मोइन अली को बाहर बिठाया जा सकता है। क्रेग ओवरटन को बाहर बैठाना मुश्किल रहेगा क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से ही भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Mumbai Indians : 5 बार की चैंपियन मुंबई 5 मैच जीतने के लिए तरसी, जानिए 5 कारण

PCB चीफ का बड़ा ऐलान, विश्वकप जीते तो हर पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा करोड़ों से

BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब

MS Dhoni ने CSK के इस खिलाड़ी के लिए निभाया है एक पिता का रोल

हार्दिक पंड्या के T20 World Cup में उपकप्तान होने से खुश नहीं है इरफान पठान

गुजरात के खिलाफ बारिश से मैच धुला तो प्लेऑफ में पहुंची हैदराबाद

हैदराबाद और गुजरात मैच हुआ रद्द, दिल्ली, लखनऊ प्लेऑफ से हुए बाहर

जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

T20I World Cup में कर्नाटक का डेयरी कंपनी नंदिनी बनी स्कॉटलैंड टीम की स्पॉंसर

अगला लेख