आईपीएल नीलामी में शामिल होने के लिए मालिकों को कराना होगा कोरोना टेस्ट

Webdunia
गुरुवार, 28 जनवरी 2021 (00:06 IST)
नई दिल्ली:आईपीएल  के चौदहवें सीजन की 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली नीलामी में शामिल हाेने से पहले टीमों के मालिकों को क्वारंटीन होने की जरूरत नहीं होगी, लेकिन उनके लिए कोरोना टेस्ट (आरटीपीसीआर) की दो नेगेटिव रिपाेर्ट साथ रखना अनिवार्य होगा।
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के 14वें सीजन के लिए आगामी 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के संबंध में बुधवार को एक बयान में कहा कि टीमों के मालिकों और प्रतिनिधियों को चेन्नई के नीलामी स्थल ग्रैंड चोला पर आने से 72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव होनी चाहिए।
 
बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आईपीएल के मुख्य संचालन अधिकारी हेमांग अमीन ने टीमों को भेजे मेल में कहा, 'चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी में शामिल होने वाले टीम सदस्यों को नीलामी से 72 पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा। इसके बाद इन सदस्यों का चेन्नई में कार्यक्रम स्थल पर भी टेस्ट होगा, जिसकी जानकारी निर्धारित समय में साझा की जाएगी। '
 
मेल में यह बताया गया है कि ट्रेडिंग विंडो 11 फरवरी को शाम पांच बजे बंद हो जाएगी और 18 फरवरी के बाद फिर से खुल जाएगी और आईपीएल शुरू होने से एक महीने पहले बंद हो जाएगी। नीलामी के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है और जल्द नीलामी रजिस्टर बांटा जाएगा। मेल के मुताबिक नीलामी स्थल पर टीम के 13 सदस्यों की ही मंजूरी होगी। इसमें से भी आठ सदस्य ही नीलामी मंच पर बैठेंगे और बाकी पांच सदस्यों को गैलरी में बैठना होगा, इसलिए सभी टीमों को सदस्यों के नामों की पुष्टि करने के लिए कहा गया है।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

24.5 करोड़ में खरीदे गए स्टार्क बने कोलकाता के लिए तुरुप का इक्का, प्लेऑफ में की वापसी

10 साल बाद तीसरी बार बना विजेता कोलकाता, हैदराबाद को 8 विकेटों से रौंदा

113 रनों पर सिमटी हैदराबादी पारी, कोलकाता को IPL 2024 जीतने के लिए मिला मामूली लक्ष्य

मिचेल स्टार्क का कहर, 10.2 ओवर में हैदराबाद सूरमा की आधी टीम रवाना

ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा हुए IPL 2024 Final में फ्लॉप, ट्विटर पर उड़ा मजाक

अगला लेख