शतक जड़कर लिए 5 विकेट, द. अफ्रीका के लिए 23 सालों में ऐसा नहीं किया किसी टेस्ट क्रिकेटर ने

बॉश ने पांच विकेट से जिम्बाब्वे को रौंद कर दक्षिण अफ्रीका ने जीता लगातार नौवां टेस्ट

WD Sports Desk
बुधवार, 2 जुलाई 2025 (14:21 IST)
SAvsZIM दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को जिम्बाब्वे को 328 रनों से हराकर पुरुष टेस्ट क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की।मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियन की यह लगातार नौवीं जीत है, जिसने उसने 2002-03 सत्र के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की।

मध्यम गति के गेंदबाज कॉर्बिन बॉश ने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाए, जिससे 537 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी चौथे दिन लंच के बाद 208 रन पर सिमट गयी।जिम्बाब्वे की यह टेस्ट में रनों के हिसाब से यह सबसे बड़ी हार है।

बीते दिन की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज ताकुदज्वानाशे काइटानो को आउट करने वाले बॉश ने मंगलवार को दिन की पहली गेंद पर निक वेल्च को पवेलियन की राह दिखायी।

अनुभवी सीन विलियम्स ने उन्हें हालांकि हैट्रिक पूरा करने से रोक दिया लेकिन दिन के शुरुआती घंटे में आउट होने वाले पांच बल्लेबाजों में वह शामिल रहे। टीम ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 32 रन से आगे से की थी लेकिन जल्द ही उसका स्कोर छह विकेट पर 82 रन हो गया।

कप्तान क्रेग एर्विन ने 49 और निचले क्रम के बल्लेबाज वेलिंगटन मसाकाद्जा ने 57 रन की पारी के साथ विकेटों के पतझड़ पर रोक लगायी। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। बॉश ने एर्विन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

टीम ने पहली पारी नौ विकेट पर 418 रन पर घोषित की जबकि दूसरी पारी में 369 रन बनाये। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 251 और दूसरी पारी में 208 रन बनाये।

उन्नीस वर्षीय लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को उनके पदार्पण मैच में 153 रन की पारी के लिए ‘ प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। टेस्ट पदार्पण करने वाले दो अन्य खिलाड़ियों डेवाल्ड ब्रेविस और कोडी यूसुफ ने भी प्रभावित किया। ब्रेविस ने ने 51 रन बनाए और एक विकेट लिया जबकि मध्यम गति के गेंदबाज यूसुफ ने पहली पारी में 42 रन पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 22 रन पर तीन विकेट चटकाये।श्रृंखला का दूसरा टेस्ट इसी स्थल पर रविवार से खेला जायेगा।(भाषा)<>

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?

अगला लेख