क्रिकेट समुदाय ने गौतम गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त करने की सराहना की

WD Sports Desk
बुधवार, 10 जुलाई 2024 (17:25 IST)
भारतीय क्रिकेट समुदाय ने पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किए जाने की सराहना की और उम्मीद जताई कि वह देश को गौरवान्वित करेंगे।
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को गंभीर को मुख्य कोच नियुक्त किया। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल टी20 विश्व कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद समाप्त हो गया था।
 
कोलकाता नाइट राइडर्स ने गंभीर की कप्तानी में दो बार आईपीएल का खिताब जीता था। उनकी इस आईपीएल फ्रेंचाइजी में एआई (कृत्रिम बौद्धिकता) से तैयार की गई एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें गंभीर केकेआर की जर्सी को घूर रहे हैं।
 
केकेआर ने इस तस्वीर के कैप्शन के रूप में गंभीर के एक पुराने कथन को उद्धृत किया है,‘‘अपनी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग देने से बड़ा कोई सम्मान नहीं है।’’
 
टीम के सीईओ वेंकी मैसूर ने भी इसे अपने संदेश के साथ रीपोस्ट किया है। उन्होंने लिखा,‘‘गंभीर, आप पर बहुत गर्व है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप भारत को गौरवान्वित करोगे।’’
 
गंभीर अपने कार्यकाल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से करेंगे। भारतीय टीम 27 जुलाई से शुरू होने वाले इस दौरे में तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।
 
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया,‘‘भारत के लिए खेलने से लेकर भारत को कोचिंग देने तक का सफर बहुत कम लोगों ने तय किया है। मुझे आपका सफर करीब से देखने का सौभाग्य मिला है। आप कई मुश्किलों से पार पाकर यहां तक पहुंचे हैं। गंभीर इसके हकदार थे। हमें एक बार फिर गौरवान्वित करें।’’
 
मुख्य कोच पद की दौड़ में शामिल रहे डब्ल्यूवी रमन ने पोस्ट किया,‘‘गंभीर को बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं।’’
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने लिखा,‘‘भारतीय क्रिकेट के नए युग में आपका स्वागत है। गौतम गंभीर अब भारतीय टीम के मुख्य कोच हैं। ढेर सारी बधाई। गौतम गंभीर की अगुवाई में भारतीय टीम नई ऊंचाइयों को छूएगी’’
 
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा,‘‘ गंभीर को नई भूमिका के लिए ढेर सारी बधाई। आपको खूब सारी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं।’’
 
भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा,,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आपका अनुभव, ऊर्जा, जुनून, आक्रामकता और प्रतिभा टीम को उत्कृष्टता के मार्ग पर ले जाएगी। मेरी शुभकामनाएं। गुड लक दोस्त।’’
 
पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने लिखा,‘‘ बधाई गौतम गंभीर। आपको शुभकामनाएं!’’
 
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने पोस्ट किया,‘‘बधाई भाई। आपके कुशल मार्गदर्शन में पुरुष टीम को आगे बढ़ते देखने का इंतजार नहीं कर सकता। नई भूमिका के लिए आपको शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।’’
 
दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने लिखा, ‘‘बधाई और शुभकामनाएं गौती भाई।’’ (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

पेरिस ओलंपिक में जीते आधा दर्जन पदक, ग्लास आधा खाली या भरा

श्रीजेश का उतार-चढ़ाव भरा सफर: बोर्ड में ग्रेस अंक पाने से लेकर 4 ओलंपिक खेलने वाले हॉकी प्लेयर

12 साल बाद बैडमिंटन से नहीं आया एक भी मेडल, पुरुष खिलाड़ियों ने मौका गंवाया

Paris Olympics में गोल करने के भी सरपंच हरमनप्रीत, सर्वाधिक 10 गोल किए

अमन सेहरावत भी थे विनेश फोगाट की तरह Overweight, मैच से पहले सिर्फ 10 घंटे में कम किया 4.5 किलो वजन

सभी देखें

नवीनतम

17 करोड़ से अधिक भारतीय फैंस ने 1500 करोड़ मिनट तक देखा पेरिस ओलंपिक

पैरालंपिक सिर्फ एक और प्रतियोगिता मानती है भारत की स्वर्ण पदक विजेता अवनी लेखरा

रिजवान के दोहरे शतक से पहले पाक कप्तान ने की पारी घोषित, फैंस को याद आए द्रविड़ सचिन

24 साल की उम्र में ही TT की यह खिलाड़ी पढ़ेगी यह विषय, स्कूल में रही थी टॉपर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आर पी सिंह का बेटा हैरी सिंह खेल रहा है इंग्लैंड के लिए

अगला लेख