स्पिन के जादूगर रविचंद्रन अश्विन का भारतीय क्रिकेट पर बड़ा बयान

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (21:34 IST)
नई दिल्ली। रविचंद्रन अश्विन इस बहस में नहीं पड़ते कि कलाई के स्पिनर अंगुली के स्पिनरों की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली होते हैं, उनका कहना है कि भारतीय क्रिकेट में इस तरह की राय ‘धारणाओं’ पर आधारित होती है। पिछले एक साल से युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव भारतीय वनडे टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं जबकि अश्विन इससे बाहर चल रहे हैं। 
 
 
कलाई बनाम अंगुली स्पिनर की बहस के बारे में पूछने पर अश्विन का जवाब व्यंग्य से भरा था। उन्होंने मंगलवार को देवधर ट्रॉफी मैच के मौके पर कहा, ‘जैसा कि कहते हैं, दुनिया घूमती है तो हर चीज घूमने लगती है। यह सिर्फ समय की बात है क्योंकि ज्यादातर समय भारतीय क्रिकेट धारणाओं के हिसाब से चलता है।’
 
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले चौथे गेंदबाज ने स्पष्ट किया कि वह आलोचकों की बातों पर ध्यान नहीं देते जो वर्षों से उनकी गेंदबाजी की आलोचना करते रहे हैं। 
 
यह पूछने पर कि क्या वह इस बात से सहमत हैं कि स्पिनर की सफलता ‘स्टॉक बॉल’ पर निर्भर होती है तो उन्होंने जवाब दिया, 'अगर आप सफल हो तो लोग कहेंगे कि यह सही है। अगर आप सफल नहीं हो तो लोगों की राय बन जाती है।' 
 
उन्होंने कहा, 'मेरे 150 विकेट चटकाने के ज्यादातर समय विशेषज्ञ यह कहते रहे कि मैं वैरिएशन की कोशिश कर रहा था, जबकि मैं जानता था कि मैं ऐसा नहीं कर रहा था। इस तरह की राय लोगों द्वारा बनाई गई जिसके लिए मुझे जवाब देने पड़े। मेरे पास अब इनके लिए समय नहीं है क्योंकि मैं अपने खेल का लुत्फ उठाना चाहता हूं।'
 
उन्होंने कुलदीप यादव की तारीफ की लेकिन साथ ही उन्हें सलाह भी दी। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप के पास लेग ब्रेक, गुगली है और वह बल्लेबाजों को छका सकता है। लेकिन चुनौती तब शुरू होती है जब बल्लेबाज आपकी गेंदों को अच्छी तरह समझना शुरू कर देता है। इस समय उसे खुद को अनुकूलित करने की जरूरत होगी लेकिन इसके लिए हमारे पास अच्छी समर्थन प्रणाली है।’
 
अपनी गेंदबाजी के बारे में अश्विन ने बताया कि उन्होंने अपनी कैरम गेंद की तकनीक को बदला है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अब कैरम गेंद फेंकने के तरीके में बदलाव किया है। मैंने सामान्य ऑफ ब्रेक गेंद में भी कुछ वैरिएशन किए हैं।’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

गौतम गंभीर ने अश्विन से कहा अगर Fair Play Award चाहिए तो कृपया मुझसे दूर रहें

MS Dhoni के मॉनस्टरस छक्के की मदद से जीती RCB, थाला ही बने बेंगलुरु की जीत की वजह

RCB vs CSK : जीत के बाद विराट कोहली की '1 पर्सेंट चांस' की थ्योरी हुई वायरल

धोनी को पिता मानने वाले पथिराना की चमकी किस्मत, LPL में करोड़ों में बिके

BCCI महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफन फ्लेमिंग के बीच में क्या खिचड़ी पक रही है??

महेंद्र सिंह धोनी अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे, आया बड़ा अपडेट

17 साल में 6 फ्रैंचाइजियों की ओर से खेले दिनेश कार्तिक, माही ने करवाया बहुत इंतजार

RCB vs RR : Glenn Maxwell ने शर्मनाक रिकॉर्ड बनाकर अपने साथी दिनेश कार्तिक की बराबरी की

T20I World Cup से पहले युवराज ने चुनी Playing XI, इस विकेटकीपर को दिया मौका

टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान रखने के लिए ट्रेविस हेड साल में 2 से ज्यादा T20 टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे

अगला लेख