ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर क्रिकेटर डीन जोन्स के असामयिक निधन से क्रिकेट जगत गमजदा

Webdunia
शुक्रवार, 25 सितम्बर 2020 (01:14 IST)
नई दिल्ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, लीजेंड सचिन तेंदुलकर, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, मशहूर कमेंटेटर और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा तथा श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा सहित क्रिकेट जगत की तमाम हस्तियों ने ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व बल्लेबाज डीन जोन्स (Dean Jones) के निधन (Death) पर शोक जताया है।
 
पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर जोन्स का गुरुवार को मुंबई में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 59 वर्ष के थे और आईपीएल में स्टार इंडिया के शो के लिए कमेंट्री करने भारत आए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष अर्ल एडिंग्स ने जोन्स के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि वह इस खेल के लीजेंड के तौर पर हमेशा याद किए जाएंगे।
 
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'जोन्स के निधन की खबर सुनकर दिल टूट गया। एक अच्छी आत्मा जल्दी दुनिया से विदा हो गई। अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मुझे उनके खिलाफ खेलने का मौका मिला था। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है।'
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'जोन्स के अकस्मात निधन की खबर से स्तब्ध हूं। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डीन जोंस का दिल का दौरा पड़ने से निधन, IPL में कर रहे थे कॉमेंट्री
पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'जिन्हें मैं बेहद पसंद करता हूं उस इंसान के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए मेरा पास शब्द नहीं है। उनके साथ क्रिकेट की चर्चा करने में मजा आता था। वह खेल को काफी पसंद करते थे। 59 वर्ष की आयु जाने की नहीं है। मेर दोस्त आप बहुत जल्दी चले गए। वैश्विक क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी।'
 
पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा, 'बेहद आश्चर्यचकित करने वाली खबर। यह साल भयावह होता जा रहा है। पिछले सप्ताह मैं जोन्स के साथ हंसी-मजाक कर रहा था। काफी दु:खद। उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।'
 
कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा, 'नहीं जोन्स नहीं...मैं निःशब्द हूं और काफी आश्चर्यचकित हूं और इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हूं।'
 
जिमी नीशम ने कहा, 'जोन्स के निधन की खबर से काफी दु:खी हूं। वह क्रिकेट मैदान में एक शानदार व्यक्ति थे। मुझे याद है कि कनाडा में उनकी एक कहानी काफी मजेदार थी और मैं मैच से पहले वार्म-अप करना भूल गया था।'
 
रमीज राजा ने कहा, 'जोन्स के निधन की खबर से मैं सदमे में हूं। आप एक शानदार व्यक्ति थे। आप होटल के कमरे में उस समय काफी अकेले और मजबूर महसूस कर रहे होंगे। आप लोगों से मिलना चाहते होंगे। ऐसा समय हम कमेंटेटर कभी नहीं चाहते है।'
 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'जोन्स की निधन की खबर से काफी व्यथित हूं। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है। वह मेरे पसंदीदा कमेंटेटर में से एक थे। उन्होंने मेरी कई यादगार पारियों के दौरान कमेंट्री की। उनके साथ कई मीठी यादें है। हम आपको याद करेंगे।'
 
कुमार संगकारा ने कहा, 'जोन्स के निधन की खबर अविश्वसनीय है। उनके परिवार के प्रति बेहद संवेदना है। काफी आश्चर्यचकित हूं। दु:खद खबर।'

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगले 8 साल तक एशिया कप सिर्फ इस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे दर्शक

अगला लेख